चाहे पुराने वर्ष की विदाई हो या नए वर्ष का स्वागत, हमारी संस्था के दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए खुले : नीलकमल खवास
Jharkhand News : समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी धनबाद की समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व (Care And Serve) फाउंडेशन ने प्रतिदिन की तरह ही वर्ष के अंतिम दिन भी जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर वर्ष 2024 को विदाई दी है। संस्था ने धनबाद में भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया।
इस संबंध में संस्था के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बताया कि बात चाहे पुराने वर्ष की विदाई की हो या नए वर्ष के स्वागत की, हमारी संस्था के दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए खुले हुए हैं। जरूरतमंद लोगों की सहायता करके संस्था के पदाधिकारी आत्मसंतोष का अनुभव करते हैं।
Care And Serve Foundation News
क्या करती है यह समाजसेवी संस्था?
केयर एंड सर्व फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास ने बताया कि केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था पिछले 16 अक्टूबर, 2021 से ही प्रतिदिन पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में जरूरतमंदों के बीच एक समय का भोजन वितरित करती आ रही है।
उन्होंने बताया कि भोजन वितरण के साथ ही संस्था की ओर से प्रतिवर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा के उद्देश्य से इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लास भी चलाया जाता है। इसमें डॉ. धनंजय कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहता है।
Care And Serve Dhanbad
भविष्य को लेकर भी संस्था के पास हैं कई योजनाएं
नीलकमल खवास ने बताया कि संस्था की ओर से भविष्य में स्वास्थ्य पर्यावरण एवं पेयजल जैसे क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किए जाने की योजना भी है। साथ ही संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों के दौरान 7 हजार से अधिक कंबलों का वितरण किया जा चुका है तथा कई स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा चुके हैं। कई अवसरों पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण भी किया गया है।
प्रतिदिन की तरह ही वर्ष के अंतिम दिन भी आयोजित इस सेवा कार्य में अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार चौधरी, रॉबिन चटर्जी, दिलीप चौधरी, रवि कौशल सिन्हा, अमित कुमार, प्रभाष चंद्र, राजू प्रसाद साव, परमजीत अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, मीडिया प्रभारी नील कमल खवास एवं मुन्ना खान का सराहनीय योगदान रहा।
देखें वीडियो:
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता दुर्लभ गुणों से परिपूर्ण : प्रो. अरविंद चौबे
रेलवे यूनियन के पूर्व नेता के निधन पर ECRKU में दौड़ी शोक की लहर, सियालदाह के अस्पताल में थे भर्ती
आदिवासी हो समाज 1 और 2 जनवरी को पिकनिक मनाने के बजाए देगा श्रद्धांजलि! जानिए क्या है कारण