मगे पर्व के साथ ही उपरूम-जुमुर और घोड़ाबांधा में होने वाले वार्षिक अधिवेशन को लेकर भी हुई चर्चा
Jharkhand News (Majhgaon) : आदिवासी हो समाज (Adivasi Ho Samaj) ने आगामी 1 और 2 जनवरी को नववर्ष के मौके पर पिकनिक नहीं मनाने का फैसला किया है। बड़ा बेलमा डैम पर आयोजित आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक के दौरान समाज के लोगों से भी पिकनिक न मनाने की अपील की गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि बैठक के दौरान 1 जनवरी को खरसावां के वीर शहीदों और 2 जनवरी को सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया गया। उन्होंने समाज के लोगों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।
Adivasi Ho Samaj News
बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम मझगांव से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरूवा और प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेंब्रम के नेतृत्व में खरसावां और सेरेंगसिया घाटी जाएगी।
उन्होंने बताया कि वहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आदिवासी हो समाज के लोगों से उस दौरान पिकनिक न मनाने की अपील की गई है। इसके बाद 6 जनवरी को महासभा की टीम ओडिशा के कलिंगानगर में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएगी।
Adivasi Ho Samaj Activities
उपरूम-जुमुर और वार्षिक अधिवेशन पर भी चर्चा
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि राष्ट्रीय कमिटी की ओर से आगामी 12 जनवरी को चाईबासा में पूरे उत्साह के साथ उपरूम-जुमुर कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद 18 और 19 जनवरी को मझगांव के घोड़ाबांधा में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने झारखंड और ओडिशा के सामाजिक प्रतिनिधियों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील भी की।
Adivasi Ho Samaj Demands
मगे पर्व के दौरान संशोधित और अश्लील शब्दों पर रोक
गब्बर सिंह हेंब्रम ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को समाज का प्रमुख त्योहार ‘मगे पर्व’ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर्व के दौरान संशोधित (मोडिफायड) और अश्लील शब्दों के उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने मगे पर्व मनाने के लिए प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों को गांव-गांव तक संदेश प्रसारित करने और सम्मानजनक तरीके से मगे करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि मगे पर्व का आयोजन पारंपरिक और विधिवत अनुष्ठानों के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परिवार के सदस्यों को दियुरी के द्वारा बोंगा-बुरू स्थल देशाऊली के पास दर्शन के लिए जनसंदेश फैलाने को भी कहा गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कमिटी, प्रदेश कमिटी, जिला कमिटी, अनुमंडल कमिटी एवं प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
देखें वीडियो:
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी देखें : VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता दुर्लभ गुणों से परिपूर्ण : प्रो. अरविंद चौबे
रेलवे यूनियन के पूर्व नेता के निधन पर ECRKU में दौड़ी शोक की लहर, सियालदाह के अस्पताल में थे भर्ती
जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाकर केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने दी 2024 को विदाई, नए साल में भी जारी रहेगा सेवा कार्य