December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Ranchi News : भक्ति में सराबोर हुए श्रद्धालु

Ranchi News : कोकर दुर्गा पूजा पंडाल में मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, मां के दर्शन को आतुर हुए लोग

कोकर दुर्गा पूजा पंडाल का पट खुलने के बाद से लगा हुआ है श्रद्धालुओं का तांता

Ranchi News : झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है। यहां के सभी पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं। श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव के साथ मां के दर्शन करके मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। इस बीच अपनी कलात्मक रचना के लिए मशहूर कोकर दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालु मां का दर्शन कर भावविभोर हो रहे हैं।

बता दें कि कोकर दुर्गा पूजा पंडाल का पट शुक्रवार को खोला गया था। इसका उद्घाटन दक्षिण छोटानागपुर आयुक्त मनोज जायसवाल और रांची के पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया था। पूजा पंडाल का पट खुलते ही मां के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लग गया है।

Ranchi News in Hindi

मां के दर्शनों से आंखें हो रही हैं निहाल

Ranchi News : कोकर दुर्गा पूजा कमिटी के मीडिया प्रभारी दामोदर प्रसाद और रोहित सिंह ने बताया कि पूजा पंडाल में मां का दर्शन करने वाले श्रद्धालु भक्ति की भावनाओं में बहते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि मां का दर्शन करके आंखें निहाल हो जा रही हैं। लोग मां के समक्ष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि, शांति-सद्भाव एवं अमन-चैन की कामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोकर दुर्गा पूजा पंडाल को एक विशेष थीम पर तैयार किया गया है, जिसमें प्रवेश द्वार को हाथी के सूंड़ का रूप दिया गया है। मैकेनिकल थीम पर तैयार किया गया यह पंडाल दूर-दूर से श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब साबित हो रहा है। साथ ही लगभग एक किलोमीटर तक लाइटिंग किए जाने से पूरा इलाका अत्यंत आकर्षक हो गया है।

Ranchi News in Hindi

पंडाल के उद्घाटन में ये रहे उपस्थित

Ranchi News : दामोदर प्रसाद और रोहित सिंह ने बताया कि कोकर दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में कमिटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी, संयोजक राजू राम, मुख्य संरक्षक संतोष महतो, संजय राय, रमेश सिंह, युवराज पासवान, नवीन सिंह पोली, सूरज कुमार पासवान, संजय कुमार राम, वशिष्ठ लाल पासवान, रोहित रंजन पासवान, अमित कुमार चौरसिया, महावीर मिर्धा, बाबला पासवान, बिरेंद्र प्रसाद, सम्राट चटर्जी, विक्की सिंह, रोहित सिंह, गांधी, अशोक प्रसाद , संतोष शर्मा, बिट्टू राय, सोनू, रोशन यादव, मणिकांत, राकेश सिंह, सनी जयसवाल, सोनू सिंह, अविनाश राज, दीपू सिंह, हरी जायसवाल, शुभम सिंह सहित कमिटी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jodhpur News : जेसीआई ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ को बनाया राजस्थान का संयोजक

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।