देवउठान एकादशी के अवसर पर ही मनाया गया बाबा विद्यापति स्मारक समिति का स्थापना दिवस
Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में देवउठान एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समिति का स्थापना दिवस भी आयोजित किया गया। यह समस्त कार्यक्रम रांची के कचहरी चौक पर स्थित बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में संपन्न हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि देवउठान एकादशी के आयोजन को लेकर समिति कार्यालय में पहले ही एक आवश्यक बैठक की गई थी। उस दौरान निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष 23 नवंबर, 2023 को देवउठान एकादशी के अवसर पर समिति का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा।
Ranchi News in Hindi
जय-जय भैरवी असुर भयावनी माया
Ranchi News : जयंत झा ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को आयोजित देवउठान एकादशी पर्व के दौरान सबसे पहले बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद बाबा विद्यापति द्वारा रचित आरती जय-जय भैरवी असुर भयावनी माया गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पंडित मुकेश झा शास्त्री ने पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू की। इस दौरान वे स्वयं (जयंत झा) यजमान की भूमिका में मौजूद रहे। यह पूरा कार्यक्रम 23 नवंबर की शाम तक चला।
Ranchi News
तुलसी विवाह का भी हुआ आयोजन
Ranchi News : बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि पूजा-अर्चना के दौरान केतारी के सिंहासन पर भगवान शालीग्राम (श्रीहरि विष्णु) की पूजा-अर्चना की गई। इसी अवसर पर तुलसी विवाह की पूजा-अर्चना भी संपन्न हुई।
इस कार्यक्रम में यजमान के रूप में जयंत झा और पुरोहित के रूप में पंडित मुकेश झा शास्त्री के साथ ही मृत्युंजय झा, संतोष मिश्रा, बिन्दु झा, हेमंत झा, मोहित नारायण झा, डॉ. पंकज रॉय, अमरेंद्र आजाद, अनूप झा, रामसेवक महतो, महंथ नागा लाल गिरी, अशोक पांडेय, श्रेष्ठ नारायण झा, रमेश भारती, दिलेंद्र शर्मा, भानु कच्छप सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी पढ़ें: आगामी 26 नवंबर को होगा 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह, तैयारियां जोरों पर
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’