आदिवासी समाज शुरू से प्रकृति पूजक, इससे सीख लें अन्य समाज : डॉ. महुआ माजी
Ranchi News : सोहराई जतरा पूजा (Jatra Puja) के अवसर पर कोकर के जतरा टांड़ में शानदार समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। जतरा की शुरुआत पहान शुभम मुंडा ने की और समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस संबंध में समारोह के आयोजन से जुड़े रोहित सिंह ने बताया कि बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति के बैनर तले कोकर जतरा टांड़ (कोकर बाजार) में सोहराय जतरा पूजा का आयोजन किया गया। इसे लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं।
Jatra Puja News in Hindi
‘आदिवासी समाज से सीख लें अन्य समाज के लोग’
कोकर के जतरा टांड़ में आयोजित सोहराई Jatra Puja समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने कहा कि आदिवासी समाज शुरू से प्रकृति पूजक रहा है। अन्य समाज के लोगों को इस समाज से सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने सोहराई जतरा पूजा की शुभकामनाएं देने के साथ ही भव्य आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई भी दी।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुरेश बैठा ने कहा कि जतरा पूजा का आदिवासी समाज में बहुत बड़ा महत्व है। ऐसे आयोजनों को बचाकर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जतरा पूजा आदिवासी समाज के विभिन्न रंगों और परंपरा को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
Ranchi News
पहान शुभम मुंडा ने मुर्गे की बलि के साथ की पूजा-अर्चना
इससे पहले कोकर बारह पड़हा जतरा टांड़ सरना समिति के बैनर तले सोहराई Jatra Puja की शुरुआत पहान शुभम मुंडा ने विधिवत तरीके से की। उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ रंगवा में मुर्गे की बलि देकर समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा कि प्रकृति सभी का पालन-पोषण करती है। हमारा जीवन प्रकृति के कारण ही संभव है। ऐसी स्थिति में हम सभी को भी प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आना होगा और प्रकृति को विनाश से बचाना होगा।
Jatra Puja News
समिति के 12 गांवों और खोड़हा दलों ने की अगुवाई
सोहराई जतरा पूजा के आयोजन से जुड़े रोहित सिंह ने बताया कि जतरा समारोह में बारह पड़हा जतरा टांड़ समिति के लगभग सभी 12 गांवों और खोड़हा दलों की टीम ने Jatra Puja की अगुवाई की। इसके कारण यह समारोह और भी भव्य हो गया।
उन्होंने बताया कि अखड़ा कोचा, चूना भट्टा, जामुन टोली, कोकर चौक, लोहरा कोचा, गितिल कोचा, कोलम कोचा, पाहन टोली और खोरहा टोली के सरना धर्मावलंबी अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए जतरा पूजा स्थल पर पहुंचे और पूजा में शामिल हुए।
Ranchi News in Hindi
बालेश्वर नायक की टीम ने लोगों को झुमाया
रोहित सिंह ने बताया कि Jatra Puja के आयोजन के दौरान बालेश्वर नायक और उनकी टीम ने समां बांध दिया। उन्होंने अपनी टीम के साथ पारंपरिक लोकगीत और संगीत की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोग इन पारंपरिक लोकगीतों की धुन पर थिरकते नजर आए।
कोकर जतरा टांड़ में आयोजित सोहराई जतरा पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष कंचन मुंडा के साथ ही सागर मुंडा, राहुल मुंडा, रश्मि कुजूर, मंजू मुंडा, अरविंद, शिवा, पायल, रोशनी सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी पढ़ें: Ranchi Kali Puja : समाजसेवी अशोक कुमार प्रसाद ने किया कोकर में पंडाल का उद्घाटन
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’