December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Chhath Puja को लेकर सांसद डॉ. महुआ माजी की बड़ी पहल, नगर आयुक्त से हुई बात

Chhath Puja को लेकर सांसद डॉ. महुआ माजी ने की बड़ी पहल, नगर आयुक्त से हुई बात

Ranchi News : राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने छठ महापर्व (Chhath Puja) को लेकर बड़ी पहल की है। इस क्रम में उन्होंने रांची के विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार से फोन पर बात करके व्यवस्था को और बेहतर करवाने का आग्रह भी किया।

इस संबंध में रांची महानगर छठ पूजा समिति के संरक्षक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी हर वर्ष छठ पूजा के अवसर पर घाटों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने रांची शहर के विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया।

Chhath Puja News in Hindi

नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि डॉ. महुआ माजी ने Chhath Puja के घाटों का निरीक्षण करने के बाद छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था देखने के बाद रांची के नगर आयुक्त अमित कुमार से फोन पर बात भी की।

उन्होंने बताया कि सांसद डॉ. महुआ माजी ने नगर आयुक्त अमित कुमार से बात करते हुए छठ व्रतियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग लगाने का आग्रह भी किया।

Ranchi Latest News

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के साथ फोन पर हुई वार्ता के दौरान नगर आयुक्त ने Chhath Puja के दौरान छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने और छठ घाटों पर बैरिकेटिंग लगवाने का आश्वासन दिया। वार्ता के बाद डॉ. महुआ माजी ने संतोष व्यक्त किया।

रांची के छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ. महुआ माजी के साथ रांची महानगर छठ पूजा समिति के संरक्षक नंद किशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, रमण सिंह बंटी, सागर कुमार सिंह, अमन, सीनू वर्मा, लखन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें: Hindu Mahasabha ने मुड़मा में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने पर जताया रोष

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।