December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Cat Soup : बंद हुआ बिल्लियों का कातिल रेस्टोरेंट

Cat Soup : बंद हुआ बिल्लियों का कातिल रेस्टोरेंट, अब पछता रहा है मालिक

Viral News : बिल्लियों को बेरहमी से मारकर, उनका सूप (Cat Soup) बनाकर, ग्राहकों को पिलाना। यही था वियतनाम के एक पुराने रेस्टोरेंट का धंधा। लेकिन अब शायद इस रेस्टोरेंट के मालिक को अपनी हरकत पर पछतावा होने लगा और उसने रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला ले लिया।

वैसे भी आपने टोमेटो सूप, चिकन सूप, वेज सूप जैसे अलग-अलग सूप के बारे में सुना ही होगा। लेकिन आपने शायद कैट सूप (Cat Soup) के बारे में न सुना हो। वियतनाम का एक पुराना रेस्टोरेंट कई सालों से अपने ग्राहकों को बिल्लियों के मांस से तैयार किया गया कैट सूप परोसा करता था।

Cat Soup News in Hindi

वियतनाम की ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल के अनुसार अपने रेस्टोरेंट में Cat Soup परोसने वाला फाम क्वोक डोन्ह अपने ग्राहकों के लिए हर महीने 300 से अधिक बिल्लियों की बेरहमी से हत्या कर देता था। हालांकि अब उसने अपने इस धंधे को बंद कर दिया है।

उसने अपने जिया बाओ रेस्टोरेंट के बाहर लगे बिल्ली के मांस वाला सूप या कैट सूप के विज्ञापन को फाड़कर अपने रेस्टोरेंट पर ताला लगा दिया है। मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार अब उसे अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है और उसने कैट सूप का धंधा बंद कर दिया है।

Cat Soup Viral News

रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राहकों को खुश करने के लिए Cat Soup परोसने वाले इस रेस्टोरेंट के मालिक ने यहां रखी गई 20 बिल्लियों को आजाद कर दिया है। इनमें से कुछ को एडॉप्शन सेंटर भेजा गया है, जबकि कुछ बिल्लियों को स्थानीय लोगों ने पाल लिया है।

फाम क्वोक डोन्ह पिछले कई सालों से अपने ग्राहकों को बिल्ली के मांस वाला सूप परोस रहा था। लेकिन दिसंबर 2023 की शुरुआत में उसने अपने इस काम को बंद करने का फैसला करते हुए अपने रेस्टोरेंट पर ताला जड़ दिया।

Cat Soup Restaurant

इस रेस्टोरेंट के 37 वर्षीय मालिक फाम अनुसार वह पहले रेस्टोरेंट में दूसरे साधारण भोजन और साधारण सूप परोसा करता था। लेकिन इससे उसके खर्चे पूरे नहीं हो पाते थे। तब उसने बिल्लियों के मांस से बना Cat Soup बेचने का फैसला किया।

उसने बताया कि उसके पूरे इलाके में इस तरह का कुछ नहीं बिकता था। इसलिए यह एक अनोखा आइडिया था। कैट सूप परोसने के साथ ही उसके रेस्टोरेंट का धंधा काफी तेजी से बढ़ गया।

Cat Soup in Vietnam

फाम के अनुसार Cat Soup तैयार करने के लिए वह बिल्लियों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर देता था। इसके लिए वह बिल्लियों को छड़ी से पकड़कर पानी की बाल्टी में डुबो देता था।

उसने बताया कि पानी की बाल्टी में बिल्लियों को डुबोने पर उसे बिल्लियों की पीड़ा बहुत दुख देती थी। लेकिन अपने धंधे के कारण उसे ऐसा करना पड़ता था। बिल्लियों की पीड़ा को देखकर ही आखिरकार उसने अपने धंधे को बंद करने का फैसला कर लिया।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें: इस समिति ने Mithila Panchang सह कैलेंडर के विमोचन की तारीख तय की

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।