साइकिल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे, माता-पिता के मुख पर दिखा संतोष का भाव
Greater Noida West News : ईएमसीटी ट्रस्ट और मागो साइकिल ने संयुक्त रूप से आयोजित क्रिसमस डोनेशन राइड (Christmas Donation Ride) के दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ईएमसीटी ट्रस्ट और मागो साइकिल की ओर से 6 वंचित बच्चों को साइकिलें दान में दी गईं।
ईएमसीटी ट्रस्ट की संस्थापक व समाज सेवी रश्मि पांडेय ने बताया कि ट्रस्ट और मागो साइकिल की ओर से रविवार को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्रिसमस डोनेशन राइड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 6 वंचित बच्चों को साइकिलें दान की गईं। इस मौके पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिनकी आंखों में अपने बच्चों के लिए गर्व और खुशी साफ झलक रही थी।
Christmas Donation Ride In Greater Noida West
यह केवल दान नहीं, बल्कि नई उम्मीदों का इशारा
रश्मि पांडेय ने बताया कि साइकिल पाकर बच्चों की आंखों में सपनों की चमक और उनके माता-पिता के चेहरों पर संतोष का भाव ऐसा था, जो वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर गया। यह आयोजन केवल एक दान कार्यक्रम नहीं था, बल्कि उन परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया, जो बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये साइकिल इन बच्चों के लिए केवल एक साधन नहीं हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सपनों को उड़ान देने का माध्यम हैं। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को समान अवसर मिले। उन्होंने बताया कि ईएमसीटी ट्रस्ट शिक्षा की दिशा में लगातार पांच वर्षों से काम कर रहा है।
Christmas Donation Ride Organised
बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है उद्देश्य
मागो साइकिल के मनीष मागो ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी इस पहल का उद्देश्य बच्चों को केवल साधन देना नहीं, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। बच्चों और उनके अभिभावकों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। हम पर्यावरण के लिए ऐसे ड्राइव चलाते रहेंगे।
कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों ने मिलकर इस राइड में भाग लिया, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव बन गया। वंचित बच्चों ने साइकिल पाकर खुशी-खुशी अपनी नई यात्रा की शुरुआत की। अभिभावकों ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल उनके बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी।
दानदाताओं और एंबलॉजिक की टीम के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। करीब 60 से अधिक राइडर्स ने भाग लेकर इस मुहिम को एक नई शुरुआत दी।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
महिला उन्नति संस्था ने जारचा में सक्रियता बढ़ाने के लिए कसी कमर, कई महिलाओं को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
महिला उन्नति संस्था ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की झुग्गी-बस्ती में बांटे कंबल, मजदूर वर्ग के लोगों को मिली बड़ी राहत