समय की कमी और व्यस्तता के कारण कई भक्त नहीं जा पाते मंदिर, उनके लिए उत्तम साबित होगा यह रथ : डॉ. विवेक पाठक
Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में शीघ्र ही रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ (Khatu Shyam Rath) निकालने की तैयारी चल रही है। रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ निकालने के लिए अधिकांश तैयारियां हो चुकी हैं। इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर ली गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ के आयोजक रुद्र-काली पुत्र डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि माता महाकाली एवं कलयुग के अवतारी खाटू श्याम बाबा की अपार कृपा के साथ विक्रम संवत् 2081 के पौष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, दिन मंगलवार (7 जनवरी) से रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ दिल्ली के सुभाष पार्क एक्सटेंशन, उत्तम नगर से निकल रहा है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
Khatu Shyam Rath Delhi
ऐसे पुण्य कार्य का अगुवा बनना सौभाग्य की बात
रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ के आयोजक रुद्र-काली पुत्र डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि माता महाकाली एवं खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से उन्होंने यह रथ निकालने का निर्णय लिया है। इस पुण्य कार्य का अगुवा बनना अत्यंत हर्ष, गौरव और सौभाग्य की बात है।
रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ निकालने के उद्देश्य के बारे में उन्होंने बताया कि माता महाकाली और खाटू श्याम बाबा अपने अधिक से अधिक भक्तों को दर्शन देना चाहते हैं। इस रथयात्रा के माध्यम से कई भक्तों को माता महाकाली और खाटू श्याम बाबा के दर्शनों का लाभ मिल सकेगा।
Rudra Kali And Khatu Shyam Rath Yatra
भक्त आसानी से कर सकेंगे माता और श्याम बाबा के दर्शन
रुद्र-काली पुत्र डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि कई भक्त और श्रद्धालु माता एवं श्याम बाबा का दर्शन करना चाहते हैं, परंतु समय की कमी के कारण मंदिरों तक नहीं जा पाते। रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ निकालने से ऐसे कई भक्तों को आसानी से माता और श्याम बाबा के दर्शनों का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि समय के साथ-साथ इस रथ के परिचालन का दायरा बढ़ाने की योजना भी है। जो भी भक्त और श्रद्धालु अपने क्षेत्र में इस रथ को आमंत्रित करना चाहेंगे, उनके लिए भी विशेष व्यवस्था करने की तैयारी है। इसका उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक भक्त माता महाकाली और बाबा खाटू श्याम के दर्शनों का लाभ ले सकें।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
विशेष खबर की प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशन नीति में तत्काल प्रभाव से हुआ बड़ा परिवर्तन! अब निःशुल्क नहीं होगा विज्ञप्तियों का प्रकाशन
राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर बोलकर मोल ली एक नई आफत! रक्षा मंत्री ने किया कड़ा पलटवार
SpaDeX Mission की सफलता के साथ ISRO ने रच दिया एक और नया इतिहास! पहले केवल तीन देश ही कर सके थे ऐसा