December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Delhi NCR Earthquake Shakes Everyone

Delhi NCR Earthquake : दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप के तेज झटके, नेपाल था केंद्र

कई मिनट तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, जमीन से 5 किमी नीचे था केंद्र

Delhi NCR Earthquake : दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे से कुछ मिनट पहले दिल्ली एनसीआर की धरती अचानक कांपने लगी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 बताई गई है। बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के केवल 5 किलोमीटर नीचे था।

Vishesh Khabar in Hindi

दिल्ली ही नहीं, पूरा एनसीआर कांपा

बता दें कि Delhi NCR Earthquake के कारण केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरा एनसीआर भी कांप गया। भूकंप का आभास होते ही लोग अपने-अपने दफ्तरों और घरों से निकलकर बाहर आ गए। लोगों में दहशत फैल गई। लोग बुरी तरह से घबरा गए।

चूंकि भूकंप का केंद्र नेपाल में था, इसलिए इसके झटके बहुत ही जोरों से महसूस किए गए। यह भूकंप जमीन के केवल 5 किलोमीटर नीचे था, इसलिए इसके झटके तेज थे। भूकंप के झटके कई मिनट तक महसूस किए गए।

अबतक नहीं है किसी नुकसान की खबर

मंगलवार दोपहर बाद अचानक महसूस किए गए भूकंप के झटकों (Delhi NCR Earthquake) की दहशत इतनी अधिक थी कि लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर की ओर दौड़ पड़े। लोगों के घरों और दफ्तरों में टेबल-कुर्सियां हिलने लगीं और पंखे भी कांपने लगे।

लोगों को तुरंत आभास हो गया कि यह भूकंप के झटके हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

जोरदार तैयारियों के साथ 69वें ABVP National Conference का लोगो जारी, जानिए कब होगा अधिवेशन

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।