January 4, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

ABVP Delhi ने दिल्ली विवि छात्र संघ कार्यकारी परिषद चुनाव में लहराया परचम

अभाविप दिल्ली ने दिल्ली विवि छात्र संघ कार्यकारी परिषद चुनाव में लहराया परचम, कुल 11 में से 6 सीटें जीतीं

Delhi News : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यकारी परिषद के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP Delhi) ने जीत का परचम लहराया है। रविवार को संपन्न हुए चुनाव में कुल 11 में से 6 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

बता दें कि इस चुनाव में कुल 135 प्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 103 प्रतिनिधियों ने अभाविप समर्थित प्रत्याशियों पर अपनी पहली पसंद की मुहर लगाई। इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के केंद्रीय पैनल में उपाध्यक्ष व सचिव पद पर भी अभाविप ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

ABVP Delhi News

चुनाव में जीत के बाद ABVP Delhi के छात्रों ने मनाया जश्न
चुनाव में जीत के बाद ABVP Delhi के छात्रों ने मनाया जश्न

इस जीत के बाद अभाविप ने कहा कि कार्यकारी परिषद के चुनावी परिणाम ने कैंपस में अभाविप की सक्रियता एवं सांगठनिक कौशल का परिचय दिया है। परिषद ने कहा कि डूसू एवं कॉलेज छात्र संघ में जो अध्यक्ष व केंद्रीय पार्षद होते हैं, वे कार्यकारी पार्षदों को चुनते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा कि अभाविप एवं डूसू छात्रों के मुद्दों पर हमेशा से काम करते आ रहा है। सेंट्रल काउंसिल के सदस्यों ने भी कार्यकारी परिषद चुनाव में अभाविप को ही चुना एवं बहुमत दिया है। निर्वाचित सदस्यों द्वारा पदभार ग्रहण करते ही हम और सक्रियता से छात्र हितों में कार्य करेंगे। उन्होंने इस जीत के लिए समस्त छात्रों का आभार भी जताया।

ABVP Delhi DUSU Election

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि अभाविप छात्रों के मुद्दों पर सदैव सक्रिय है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अभाविप पदाधिकारी छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर पहले से ही काम शुरू कर चुके हैं। हॉस्टल, मेट्रो पास, कैंपस में बस की फ्री सेवा जैसे मुद्दों पर हम प्रशासन से सतत् संवाद में बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अभाविप के नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारी परिषद से डूसू को निश्चित रूप से अधिक शक्ति मिलेगी। उन्होंने कार्यकारी परिषद चुनाव में अभाविप की इस जीत और बहुमत पर दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का आभार भी व्यक्त किया।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Vishesh Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।