एक ही थाने में तैनात दरोगा और महिला सिपाही ने मंदिर में किया प्रेम-विवाह, सिंदूरदान के बाद ही हो गई कहासुनी
Nawada News : बिहार के नवादा में एक नवविवाहित पुलिस दंपत्ति (Police Couple) की शादी अचानक ही चर्चा का विषय बन गई। यहां एक ही थाने में तैनात दरोगा और एक महिला सिपाही के प्रेम-विवाह के तुरंत बाद दोनों का एक-दूसरे के साथ विवाद पैदा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दरोगा पति को निलंबित तक होना पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार यहां शोभनाथ मंदिर में शादी के तुरंत बाद ही दरोगा सचिन कुमार ने अपनी नई नवेली दुल्हन (महिला सिपाही) को थप्पड़ जड़ दिया। महिला सिपाही ने घटना की शिकायत दर्ज कराई और एसपी अभिनव धीमान ने दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया। यह घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
Police Couple Love Marriage
मंदिर में सादगी से की दोनों ने शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर के धरहरा गांव के दरोगा सचिन कुमार और कटिहार के कुरसेला की रहने वाली महिला सिपाही ने प्रेम-विवाह किया था। महिला सिपाही और दरोगा दोनों एक ही थाने में तैनात थे। दोनों ने शोभनाथ मंदिर में सादगी से शादी की।
शादी के दौरान पुजारी के सामने फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दरोगा ने गुस्से में आकर महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। यह सब मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के सामने हुआ।
Police Couple News
महिला सिपाही ने तुरंत की शिकायत
महिला सिपाही को थप्पड़ मारने की घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद महिला सिपाही ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। उसने एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। महिला सिपाही की शिकायत पर एसपी अभिनव धीमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया।
एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि दरोगा ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारकर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। इसलिए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग की छवि को धक्का लगा है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी ही पत्नी के साथ की गई इस बदसलूकी की लोग निंदा कर रहे हैं।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
बड़ी खबर : प्रशांत किशोर ने लगाई गंगा में डुबकी और केला खाकर तोड़ा अपना अनशन, लेकिन जारी रहेगा सत्याग्रह
सनसनी : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की घर में ही निर्मम हत्या, कई अंगों को काटा गया
प्लास्टिक में लिपटी इस खतरनाक चीज को बरामद करते ही उड़े सबके होश! पुलिस सुराग तलाशने में जुटी