December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Suspicious Object को बरामद करते ही उड़ गए सबके होश, पुलिस भी हैरान!

प्लास्टिक में लिपटी इस खतरनाक चीज को बरामद करते ही उड़े सबके होश! पुलिस सुराग तलाशने में जुटी

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु (Suspicious Object) की सूचना पर पुलिस ने जब जांच की, तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल वह संदिग्ध वस्तु कुछ और नहीं, बल्कि प्लास्टिक में लिपटा एक जिंदा बम था। बम मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागलपुर में सड़क किनारे प्लास्टिक में लिपटा बम बरामद किया है। अब पुलिस CCTV से सुराग तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में रविवार की रात बम मिला है।

Suspicious Object Found In Bhagalpur

पुलिस ने बताया कि रात लगभग साढ़े नौ बजे सड़क के किनारे संदिग्ध वस्तु के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद बबरगंज के थानेदार रविशंकर अन्य पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्लास्टिक में लिपटी हुई कोई वस्तु सड़क के किनारे पड़ी थी।

छानबीन में पता चला कि प्लास्टिक में जिंदा बम लिपटा पड़ा है। बम मिलने की सूचना पर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और भयभीत न होने की अपील की। साथ ही बम मिलने की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई।

Suspicious Object In Bihar

बम मिलने के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और बम को निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ के दौरान लोगों ने आशंका जताई कि असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के इरादे से बम रखा है।

पूछताछ के दौरान वहां पर बम रखने वालों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। चुनाव का समय निकट होने के कारण पुलिस बहुत ही बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है।

Suspicious Object Found

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे CCTV के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चुनाव का समय निकट होने के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग लगी है कि बम रखने वाले आरोपी कौन हैं।

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बम कहां से लाया गया है। इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।