एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान का किया आग्रह
Ranchi Desk : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की झारखंड इकाई (NSUI Jharkhand) ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के सचिव के समक्ष महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। इस संबंध में एनएसयूआई झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जेएसएससी के सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बता दें कि जेएसएससी को लेकर पूरे झारखंड में बवाल मचा हुआ है। पिछले दिनों आयोजित हुई JSSC CGL की परीक्षा को भी पेपर लीक मामले के कारण रद्द करना पड़ा था। इतना ही नहीं, जेएसएससी से संबंधित कई मामले पहले से विवाद के घेरे में हैं।
NSUI Jharkhand Demands For JSSC
एनएसयूआई झारखंड ने उठाए छात्रों से जुड़े मुद्दे
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता से मुलाकात के दौरान कहा कि जेएसएससी से संबंधित सभी मामले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल से ही लंबित हैं। इनका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के हितों के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की ओर से हर संभव प्रयास जारी रहेगा। युवा और छात्र झारखंड का भविष्य हैं और इनके साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
NSUI Jharkhand Meets JSSC Secretary
संगठन ने क्या रखी हैं मांगें?
एनएसयूआई झारखंड की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में JSSC CGL की आगामी परीक्षा जल्द करवाने, JSSC PGT के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने, मेरिट लिस्ट जारी करने एवं नियुक्ति पत्र दिए जाने, पिछले वर्ष आयोजित आईटीआई इंस्ट्रक्टर की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करवाने की मांग शामिल है।
इसके अतिरिक्त ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आंसर की (Answer Key) और परिणाम प्रकाशित करवाने तथा झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन दोबारा प्रकाशित करवाकर परीक्षा आयोजित करवाने की मांग भी रखी है।
NSUI Jharkhand News
आचार संहिता लागू होने से पहले कदम उठाने का आग्रह
आमिर हाशमी ने जेएसएससी के सचिव से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कदम उठाया जाए, ताकि चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण इस मामले में अनावश्यक विलंब न हो। साथ ही नियुक्तियों का रास्ता भी साफ हो सके।
जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपने वाले एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के अतिरिक्त प्रदेश सचिव रोहित पांडेय, रांची जिला कार्याध्यक्ष अमन अहमद, सिद्धार्थ राज सहित अन्य छात्र नेता शामिल थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत, शबद गायन के साथ गुरुवाणी से जुड़े संगत
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण