शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्रो. जितेंद्र कुमार कर रहे हैं लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास : अभाविप
Delhi Desk : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP Delhi) ने डूसू अध्यक्ष के साथ सहायक प्राध्यापक द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभाविप के कार्यकर्ता आरोपी सहायक प्राध्यापक जितेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
बता दें कि अभाविप शहीद भगत सिंह इकाई के कार्यकर्ता ‘डूसू इन कैंपस’ के दौरान डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के साथ सहायक प्राध्यापक जितेंद्र कुमार द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं तथा शहीद भगत सिंह के प्रॉफेसर जितेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
ABVP Delhi News
कॉलेज में निरीक्षण के दौरान की गई थी अभद्रता
अभाविप का आरोप है कि अभाविप नीत डूसू के अभियान ‘डूसू इन कैम्पस ‘ के दौरान शहीद भगत सिंह कॉलेज में निरीक्षण के दौरान वहां के सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार ने डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को छात्रों से संवाद करने से जबरदस्ती रोका था।
इसे लेकर अभाविप का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष संपूर्ण विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिनिधि होता है, उसे छात्रों से संवाद करने का पूरा अधिकार होता है। ऐसे में शहीद भगत सिंह कॉलेज के सहायक प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार, जो पूर्व में एसएफआई के नेता रहे हैं, द्वारा डूसू छात्रसंघ के अध्यक्ष तुषार डेढ़ा को छात्रों से संवाद करने से रोकना तथा अभद्रता का व्यवहार करना बिल्कुल गलत तथा अनैतिक है।
ABVP Delhi Protest
शैक्षणिक परिसर से लोकतांत्रिक माहौल खत्म करने का प्रयास
अभाविप का कहना है कि कॉलेजों में ऐसी मानसिकता वाले प्रोफेसर अपने असंवैधानिक एवं अनैतिक कृत्यों से शैक्षणिक परिसर से लोकतांत्रिक माहौल को खत्म करने तथा संवादहिनता को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन से सहायक प्रो. जितेंद्र कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।
इस मामले पर अभाविप ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है। अभाविप के कार्यकर्ता सहायक प्राध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने तक धरने पर बैठ गए हैं।
ABVP Delhi Unit
डूसू अध्यक्ष के साथ की गई अभद्रता पूर्णतः गलत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहीद भगत सिंह इकाई के अध्यक्ष आशुतोष पाठक ने कहा कि हमारे कॉलेज के सहायक प्रोफेसर जितेंद्र कुमार द्वारा डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के साथ की गई अभद्रता बिल्कुल गलत तथा एक स्वस्थ शैक्षणिक लोकतांत्रिक माहौल के लिए खतरा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक, शिक्षण संस्थान में लोकतांत्रिक माहौल को खत्म करने का काम लगातार कर रहे हैं। हम कॉलेज प्रशासन से सहायक प्रो. जितेंद्र कुमार के द्वारा की गई अभद्रता कि जांच कर सख्त कार्रवाई करने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और जब तक ऐसे असामाजिक तथा वैचारिक कुंठा से ग्रस्त लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं होती है, तब तक हम ऐसे ही बैठे रहेंगे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
दर्दनाक : खेलने जा रहा बच्चा गिरा खुले नाले में, बचाने की कोशिशें भी काम नहीं आईं! PWD विभाग की लापरवाही ने ली जान
फिर से दरिंदगी : दिल्ली में एक बार फिर हुआ निर्भया कांड, समाज सेविका के साथ किया घिनौना काम
समाज सत्ता ने यमुना के प्रदूषण को लेकर ‘आप’ और भाजपा को घेरा, कहा – दोनों पार्टियों ने यमुना के साथ की गद्दारी