बाबा भोलेनाथ के भक्तों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी पूजन सामग्री
Ranchi Desk : झारखंड की राजधानी रांची में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के सफल आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस क्रम में बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने रांची के पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालु सेवा शिविर का आयोजन करके बाबा भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि बाबा विद्यापति स्मारक समिति सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था है। समिति की ओर से विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान बढ़-चढ़कर जनसेवा की जाती रही है। महाशिवरात्रि के दिन आयोजित किया जाने वाला श्रद्धालु सेवा शिविर भी सेवा की इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
Mahashivratri 2024 Date
बाबा के भक्तों को निःशुल्क दी जाएगी पूजन सामग्री
महाशिवरात्रि के अवसर श्रद्धालु सेवा शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष जयंत झा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कई निर्णय लिए गए। बैठक में फैसला किया गया कि श्रद्धालु सेवा शिविर के दौरान बाबा भोलेनाथ के भक्तों को कच्चा दूध, फूल, बेलपत्र आदि जैसी पूजा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
समिति के अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि का आयोजन 8 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को होने वाला है। इस मौके पर बाबा विद्यापति स्मारक समिति के बैनर तले पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक श्रद्धालु सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Mahashivratri News Ranchi
निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय करेंगे शिविर का उद्घाटन
जयंत झा ने बताया कि समिति द्वारा लगाए जाने वाले श्रद्धालु सेवा शिविर का उद्घाटन रांची नगर निगम के निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के हाथों होगा। उद्घाटन के पश्चात शिविर में आने वाले बाबा भोलेनाथ के भक्तों को कच्चा दूध, फूल, बेलपत्र आदि जैसी पूजा सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
शिविर की सफलता के लिए आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष जयंत झा के साथ मृत्यंजय झा, संतोष मिश्रा, पूर्णेंदु ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, राकेश झा, सनत झा, नितेश सिंह, विनय सिंह, चंदन झा, अशोक मिश्रा, ऋतुनाथ झा, गोपाल ठाकुर, कृतेश झा, श्याम किशोर चौबे, अजय झा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’