December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

बम बनाने का ऑर्डर देने वाली मास्टरमाइंड इमराना चढ़ी UP Police के हत्थे, किया चौंकाने वाला खुलासा

बम बनाने का ऑर्डर देने वाली मास्टरमाइंड इमराना चढ़ी UP Police के हत्थे, किया चौंकाने वाला खुलासा

Meerut Desk : पिछले दिनों 4 टाइम बम के साथ पकड़े गए युवक को जिस महिला ने बम बनाने का ऑर्डर दिया था, उसे यूपी पुलिस (UP Police) ने पकड़ लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आई मास्टरमाइंड इमराना मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और उसने पुलिस के सामने बहुत ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया है कि वह हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े और दंगे में उन बमों का इस्तेमाल करने वाली थी।

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने पिछले दिनों मेरठ में जावेद शेख नाम के एक युवक को 4 बॉटल टाइम बम के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को बताया था कि उसे इमराना नाम की एक महिला ने बम बनाने का ऑर्डर दिया था। पूछताछ में पकड़े गए युवक का नेपाल के साथ भी गहरा कनेक्शन सामने आया था।

UP Police News in Hindi

पुलिस को दिए गए बयान में इमराना ने बताया कि साल 2013 में हुए हिंदू-मुस्लिम झगड़े के दौरान हिंदुओं ने उसका घर जला दिया था। इस कारण उसे बहुत बड़ा नुकसान हो गया था। इस बात को लेकर वह बहुत गुस्से में थी और हिंदुओं से हर कीमत पर बदला लेना चाहती थी।

उसने बताया कि उस घटना के बाद उसने जावेद से कुछ बम बनवाए थे, ताकि भविष्य में कोई झगड़ा या दंगा होने पर वह उसका इस्तेमाल कर सके। लेकिन बाद में उसने वे बम अपने कुछ परिचितों को दे दिए। उसका कहना है कि उसने जिन लोगों को बम दिए थे, उनके नाम और पते अब उसे मालूम नहीं हैं।

UP Police Raid

इमराना ने बताया कि उसने जावेद को लगभग 15 दिन पहले ही 10 बम बनाने का ऑर्डर दिया था। उसका इरादा आगे किसी झगड़े-फसाद में इन बमों से धमाका करने का था। उसने बताया कि जावेद मीरापुर से अपने परिचित से बारूद लाकर बम बनाता है।

उसने कहा कि जावेद को इस बार बारूद कम मिला था, इसलिए वह केवल 5 बम बना सका। इनमें से एक बम गिरकर खराब हो गया था, जिसे उसने काली नदी में फेंक दिया था। जावेद 4 बम लेकर उसे देने आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया।

UP Police Activity

बमों के साथ पकड़े गए युवक जावेद शेख ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा था कि इमराना ने बोतल बम बनाने के लिए उसे एडवांस में 10 हजार रुपए दिए थे। बाकी 40 हजार रुपए उसे बमों की डिलीवरी के बाद मिलने थे। वह पहले भी बम बनाकर इमराना को दे चुका है।

उसने बताया कि उसने अपने चाचा मो. अर्शी से बम बनाने की कला सीखी थी और सोशल मीडिया से भी उसे काफी जानकारी मिली थी। मुजफ्फरनगर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में मिमलाना रोड पर स्थित रामलीला टीला निवासी मो. अर्शी का पटाखे बनाने का काम है। उन्हीं के घर में जावेद ने बारूद और बोतल बम बनाने का काम सीखा था।

UP Police Crime Files

इमराना ने पुलिस को बताया कि वह जिला मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव निरमाना की रहने वाली है। उसकी शादी लगभग 30 साल पहले शामली में बावरी थाने के बंतीखेरा निवासी आजाद पुत्र इजराइल से हुई थी।

उसके दो बेटों मोनू (24 वर्ष) और सोनू (21 वर्ष) में से मोनू की 6 महीने पहले मौत हो चुकी है। उसका दूसरा बेटा सोनू कपड़े का काम करता है, जबकि बेटी रुखसार अपने पति के साथ देहरादून में रहती है। वह खुद लगभग 20 साल से अपने पति के साथ मकान लेकर मोहल्ला प्रेमपुरी काली नदी के पुल के पास रह रही है।

UP Police Special Task Force

इमराना ने बताया कि वह झाड़-फूंक और दवाई देने का काम भी करती है। इसके लिए वह हर मंगलवार और शुक्रवार को बंतीखेड़ा जाया करती है। जावेद शेख के साथ उसकी पहचान 20 साल पुरानी है। उसके अनुसार जावेद के पिता जरीफ अहमद हकीम थे।

इमराना उनसे अपनी तथा अपने पति की दवा लेने के लिए उनके घर आती-जाती थी। वहीं पर उसकी मुलाकात जावेद से होती रहती थी। उसने लगभग 12-13 साल पहले जावेद से दो बम लेकर अपने घर में रख लिए थे। इनमें से एक बम की बत्ती निकल गई थी, इसलिए उसने उसे काली नदी में फेंक दिया था।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने

Anushka Shetty – फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।