December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Champai Soren के मंत्रिमंडल के विस्तार में बैद्यनाथ राम के साथ हो गया खेल, बनने वाले थे 12वें मंत्री

Champai Soren के मंत्रिमंडल के विस्तार में बैद्यनाथ राम के साथ हो गया खेल, बनने वाले थे 12वें मंत्री

Ranchi Desk : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 11 मंत्री शामिल हैं। लेकिन चंपाई सोरेन के मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री के रूप में शामिल होने की उम्मीद पालने वाले झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम का ऐन मौके पर पत्ता कट गया है।

हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रह चुकीं जोबा मांझी को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है।

बता दें कि झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन के बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री सहित कुल 11 मंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ नए चेहरे हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रह चुकीं जोबा मांझी को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है।

Champai Soren Cabinet Expansion

इससे पहले राजभवन की ओर से जारी सूची में बैद्यनाथ राम का नाम शामिल था। उन्हें चंपाई सोरेन कैबिनेट में झामुमो कोटे से 12वें मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जानी थी। लेकिन शपथ दिलाने के दौरान ऐन मौके पर बैद्यनाथ राम का नाम सूची से गायब हो गया। पूर्व में बैद्यनाथ राम भाजपा की सरकार में खेल मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं।

जानकारी मिली है कि चंपाई सोरेन की सरकार में फिलहाल 11 मंत्री ही रहेंगे। हालांकि जहां तक झारखंड सरकार की स्थिति है, यहां 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार और उससे पहले रघुवर दास की सरकार में भी 11 मंत्री ही थे।

Champai Soren Government Jharkhand

चंपाई सोरेन की सरकार में झामुमो के कोटे से मुख्यमंत्री सहित कुल 6, कांग्रेस के कोटे से कुल 4 और राजद के कोटे से 1 मंत्री हैं। कांग्रेस और राजद के कोटे से मंत्री बनने वाले नामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और नए मंत्रिमंडल में भी इनके कोटे से पुराने चेहरे ही नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 2 फरवरी को जब चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो हेमंत सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम और राजद के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली थी।

Champai Soren New Cabinet

झारखंड की मौजूदा सरकार में झामुमो के कोटे से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन और दीपक बिरुआ, कांग्रेस के कोटे से आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता तथा राजद के कोटे से सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाया गया है।

इधर ऐन मौके पर बैद्यनाथ राम का पत्ता कट जाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने चंपाई सरकार पर तीखा प्रहार भी किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि बैद्यनाथ राम को मंत्री न बनाकर चंपाई सरकार का एससी विरोधी चेहरा सामने आ गया है। हालांकि बैद्यनाथ राम की ओर से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Katrina Kaif : मॉडलिंग और बॉलीवुड के साथ ही फैंस पर भी है राज, आखिर क्यों हैं इतने दीवाने!

Katrina Kaif – फैंस के दिलों पर सालों से कर रही हैं राज

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।