18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों के लिए वरदान है यह योजना
Ranchi Desk : पीएम विश्वकर्मा (PM Vishvakarma) योजना पर आधारित एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय के एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को योजना से मिलने वाले लाभ, पात्रता एवं आवेदन की प्रकिया इत्यादि के बारे में वृहद रूप से जानकारी देना एवं जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन रांची के विधायक सीपी सिंह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती नीतू, सहायक निदेशक द्वारा उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
PM Vishvakarma Scheme
देश की 18 पारंपरिक विद्याओं के कारीगरों और शिल्पकारों के लिए वरदान
इंद्रजीत यादव, आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख, एमएसएमई-विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूप-रेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं।
उन्होंने बताया कि कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले इस योजना के अंतर्गत आते हैं।
PM Vishvakarma News in Hindi
चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण के साथ ही स्टाइपेंड भी मिलेगा
इंद्रजीत यादव ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5-7 दिन का प्रशिक्षण एवं 500 रुपए प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा तथा प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट हेतु 15 हजार रुपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में एक लाख रुपए तका का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रुपए तक के कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
PM Vishvakarma Scheme Launching
विश्वकर्मा जयंती के दिन डिजिटल तरीके से लॉन्च हुई थी योजना
अपनी बात रखते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना विश्वकर्मा जयंती दिनांक 17 सितंबबर, 2023 को प्रधानमंत्री के द्वारा डिजिटल तरीके से लॉन्च की गई थी।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी कराना है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने सभा में उपस्थित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों से इस योजना का लाभ लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।
PM Vishvakarma Scheme Registration
इस योजना की पात्रता एवं रजिस्ट्रेशन के संबंध में दी गई जानकारी
उद्घाटन सत्र में राजीव रंजन, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, रांची, बीके सिंघा, क्षेत्रीय निदेशक, आरडीएसडीई, रांची, अरूप बनर्जी, राज्य प्रभारी, सीएससी-एसपीवी, झारखंड आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), रांची के वरिष्ठ प्रबंधक शशि शुक्ला ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, पात्रता एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में सीएससी की ओर से एक ‘ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन’ शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों का इस योजना के तहत पंजीकरण भी किया गया। श्रीकांत, उप निदेशक, एमएमएलकेयूवीबी, रांची ने भी पीएम विश्वकर्मा योजना की आवश्यक बातों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
गौरव, सहायक निदेशक ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। रांची जिले के लगभग 200 से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत, शबद गायन के साथ गुरुवाणी से जुड़े संगत
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण