मध्यप्रदेश से दो किलो दो सौ ग्राम दूध लेकर बस में चढ़ा था यह व्यक्ति, दूध की कीमत हैरान कर देगी
Jodhpur Desk : राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने दूध की तस्करी (Milk Smuggling) के एक सनसनीखेज मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि उस व्यक्ति के पास से बरामद दूध की कीमत लगभग सवा लाख रुपए बताई जा रही है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि दूध की मात्रा केवल दो किलो दो सौ ग्राम ही थी।
वह दूध गाय या भैंस का नहीं, बल्कि किसी और का था। और वह व्यक्ति मध्यप्रदेश के मंदसौर से यह दूध लेकर राजस्थान के जोधपुर जा रहा था।
अब आप भी हैरान हो गए होंगे कि आखिर पुलिस ने खतरनाक अपराधियों को बजाय दूध लेकर जा रहे व्यक्ति को क्यों गिरफ्तार किया। तो जान लीजिए कि वह दूध गाय या भैंस का नहीं, बल्कि किसी और का था। और वह व्यक्ति मध्यप्रदेश के मंदसौर से यह दूध लेकर राजस्थान के जोधपुर जा रहा था।
Milk Smuggling Arresting News in Hindi
गाय या भैंस का नहीं, अफीम का था दूध
बता दें कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को जिस दूध के साथ गिरफ्तार किया है, वह किसी गाय या भैंस का नहीं, बल्कि अफीम का दूध था। बरामद किए गए मात्र दो किलो दो सौ ग्राम दूध की कीमत लगभग सवा लाख रुपए आंकी गई है। वह व्यक्ति अफीम के इस दूध के साथ बस में सवार हुआ था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
विशेष टीम की जानकारी सही निकली और उस व्यक्ति को अफीम के दो किलो दो सौ ग्राम दूध के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि फलोदी की विशेष टीम ने पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने डांगियावास थाने के पास बस को रुकवाया और युवक को उतारकर उसकी तलाशी मिली। विशेष टीम की जानकारी सही निकली और उस व्यक्ति को अफीम के दो किलो दो सौ ग्राम दूध के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Milk Smuggling in Jodhpur
कैसे निकलता है अफीम का दूध?
बता दें कि अफीम को मादक पदार्थ की श्रेणी में रखा गया है। इसमें 12 प्रतिशत मॉर्फिन पाया जाता है। इसे प्रॉसेस करके ड्रग्स तैयार किया जाता है, जिसकी कीमत लाखों में होती है। अफीम के फल से ही इसका दूध निकाला जाता है।
अफीम का दूध निकालने के लिए इसके कच्चे फल में चीरा लगाया जाता है, जिससे दूध निकलने लगता है। बाद में एकत्र किए गए इसी दूध को सुखाकर ड्रग्स बनाने के काम में लाया जाता है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में अफीम की खेती और इसके दूध की तस्करी बड़े पैमाने पर होने की बात बताई जाती है।
Milk Smuggling News
अफीम के दूध का क्या करने वाला था वह व्यक्ति?
अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में पूर्व पुलिस आयुक्त डॉ. अमृति दुहन ने बताया कि पुलिस टीम को एक युवक के मादक पदार्थ के साथ बस में चढ़ने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी करके बस को रुकवाया था।
बस में जांच के दौरान रामस्वरूप नाम के व्यक्ति को बस से नीचे उतरवाया गया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से अफीम का दो किलो दो सौ ग्राम दूध बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर से यह दूध लेकर जोधपुर आया था, जहां वह इसे ग्रामीणों को बेचने की तैयारी में था।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी देखें: VIDEO – Kiara Advani ने अपनी खूबसूरती से फैंस को बनाया दीवाना, नाम सुनते ही आंखों में आ जाती है चमक
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
सरकार को Journalist Council of India ने दिया बड़ा सुझाव, डिजिटल मीडिया के लिए कही ये बात