April 19, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Baby Selling Racket : रामगढ़ में आठ माह की बच्ची को बेच डाला, पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा

Baby Selling Racket : रामगढ़ में आठ माह की बच्ची को बेच डाला, पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा

Ramgarh Desk : लगता है कि झारखंड में बच्चों का सौदा करने वाला रैकेट (Baby Selling Racket) फिर सक्रिय हो गया है। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ और हजारीबाग से जुड़ा हुआ है। रामगढ़ के एक ऑटो चालक ने एक दंपत्ति पर 90 हजार रुपए में उसकी आठ माह की बच्ची को बेचने का मामला दर्ज करवाया है।

आरोपी दंपत्ति ने उसकी पत्नी को बरगलाकर उसकी बच्ची को अपने पास रख लिया और फिर 90 हजार रुपए में उसकी आठ माह की बच्ची को बेच डाला।

रामगढ़ पुलिस ने बच्ची के पिता और ऑटो चालक राहुल साहनी की शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी दंपत्ति ने उसकी पत्नी को बरगलाकर उसकी बच्ची को अपने पास रख लिया और फिर 90 हजार रुपए में उसकी आठ माह की बच्ची को बेच डाला।

Baby Selling Racket Activated

रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाले राहुल साहनी ने बताया कि वह ऑटो चलाकर अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लगभग चार महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था, जिस कारण वह ऑटो नहीं चला पा रहा था। तब से वह घर पर ही रह रहा था।

उसने बताया कि लगभग दो महीने पहले उसकी पत्नी बच्ची को लेकर हजारीबाग के चुरचू में स्थित अपने मायके गई थी। वह पिछले 11 फरवरी को ही अपने मायके से लौटी है। जब वह वापस लौटी, तो उसके साथ उसकी बच्ची नहीं थी।

Baby Selling Racket News in Hindi

पीड़ित राहुल साहनी के अनुसार बच्ची के बारे में पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले राहुल कुमार राम और रीता देवी नाम के दंपत्ति ने उससे संपर्क किया था। उक्त दंपति ने उसे समझाया था कि तुम्हारे पति का पैर टूट गया है और वह कुछ काम नहीं कर रहा है। इसलिए तुमलोग अपनी बच्ची का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे हो।

पीड़ित की पत्नी के अनुसार आरोपी दंपत्ति ने उसे समझाया था कि अभी तुम अपनी बच्ची हमें दे दो और हम उसका लालन-पालन करेंगे। जब तुम्हारा पति ठीक हो जाएगा, तो अपनी बच्ची को वापस ले जाना।

Baby Selling Racket in Jharkhand

बच्ची के पिता ने शिकायत में कहा है जब उसने अपनी बच्ची वापस पाने के लिए राहुल कुमार राम और रीता देवी से संपर्क किया, तो उन्होंने बच्ची को वापस लौटाने से इन्कार कर दिया। बच्ची के बारे में पूछने पर आरोपी दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने उसकी बच्ची को 90 हजार रुपए में बेच दिया है।

रामगढ़ पुलिस ने राहुल कुमार साहनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – आज भी Udita Goswami का स्विमिंग पूल वाला यह सीन मचा रहा है धमाल, फैंस अब भी हैं बेकरार

आज भी उदिता गोस्वामी का स्विमिंग पूल वाला यह सीन मचा रहा है धमाल

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।