आगामी 14 जनवरी को होगा सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर, शुरू हुई तैयारियां
Chaibasa News : आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इपिल सामड की अध्यक्षता में चाईबासा के महासभा भवन हरिगुटू में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने बताया कि चाईबासा में हर वर्ष सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर का आयोजन होता रहा है। इसमें समाज के लोग बढ-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह समाज की संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक कदम है।
Chaibasa News in Hindi
रैयत परिवार का सहयोग प्रशंसनीय
Chaibasa News : गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने बताया कि बैठक में आयोजन स्थल को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान मानली ललित सवैंया, दुर्गाचरण उर्फ मुंडा सवैंया और कृष्णा सवैंया सहित रैयत परिवार की ओर से इस आयोजन में दिए जाने वाले सहयोग के लिए उनके प्रति आभार भी जताया गया।
उन्होंने कहा कि रैयत परिवार ने इस आयोजन में हमेशा सहयोग किया है। हालांकि पिछले कुछ समय के दौरान किसी कार्यक्रम में संभवतः कोई भूल-चूक होने की बात भी सामने आई है। इसके लिए आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा रैयत परिवार के समक्ष खेद जताता है। उन्होंने कहा कि रैयत परिवार के इस सहयोग के प्रति हो समाज सदा उनका आभारी बना रहेगा।
Chaibasa News Jharkhand
जल्द ही गठित हो जाएंगी तैयारी कमिटियां
Chaibasa News : आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने बताया कि आने वाले दो से तीन दिनों में आयोजन कमिटी के अंतर्गत सभी तैयारी कमिटियों का गठन करके सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी जाएंगी। उन्होंने समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में सामाजिक और आर्थिक सहयोग करने की अपील भी की है।
इस बैठक में महासभा राष्ट्रीय कमिटी के दियुरी सदस्य मैथ्यु देवगम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, संगठन सचिव सुशील सवैंया, कोषाध्यक्ष महर्षि महेन्द्र सिंकू, पूर्व संगठन सचिव सुनील सामड, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, सदस्य संजीव सिंकू, एडु चांपिया, सत्यव्रत बिरूवा, ओएबन हेम्ब्रम, सोना सेलेम हासदा, दूदूगर पिंगुवा, जामदार हेम्ब्रम, जगमोहन हेम्ब्रम सहित अनेक लोग शामिल थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी पढ़ें: International Human Rights Foundation की नई दहाड़, मुस्तकीम ने दी चेतावनी
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
केयर एंड सर्व फाउंडेशन की कार्यकारिणी बैठक में हुआ नई कमिटी का गठन, समाज सेवा के क्षेत्र में है अग्रणी नाम
खौफनाक : प्रेमी ने दूसरी लड़की के चक्कर में अपनी प्रेमिका के कर डाले इतने टुकड़े, हत्या से पहले किया ये घिनौना काम
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी पर युवा कांग्रेस ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां और जमकर की आतिशबाजी