यह हमारे लिए अनमोल धरोहर : सांसद संजय सेठ
Ranchi News : रांची के गौरव टैगोर हिल (Tagore Hill) पर स्थित ब्रह्ममंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने इसे रांची और झारखंड ही नहीं, बल्कि देश के लिए एक ऐतिहासिक और अनमोल धरोहर भी करार दिया।
बता दें कि सांसद संजय सेठ टैगोर हिल पर मौजूद इस ब्रह्ममंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। सांसद की पहल और अनुशंसा के बाद सरकार ने 60 लाख रुपए की लागत से इसके जीर्णोद्धार कार्य को मंजूरी दी थी। इस ब्रह्ममंदिर के साथ रविंद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई जितेंद्रनाथ टैगोर का ऐतिहासिक जुड़ाव भी रहा है।
Tagore Hill Ranchi
लोकप्रिय रचनाओं के इस प्रेरणास्थल को लावारिस हालत में छोड़ा गया
सांसद संजय सेठ ने Tagore Hill पर स्थित ब्रह्ममंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि यहां रविंद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई जितेंद्रनाथ टैगोर ने कई रचनाएं की थीं। यह उनके लिए एक तपोस्थली थी। लगभग 100 वर्ष पूर्व यहां बैठकर रची गई रचनाओं ने पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है।
उन्होंने कहा दुख की बात यह है कि जिस स्थान पर ऐसी लोकप्रिय रचनाएं रची गईं, उस प्रेरणास्थल को ही लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। इतने दिनों तक इसके रखरखाव पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। यह सरकारी उपेक्षा का ही परिणाम है।
Tagore Hill News in Hindi
कोरोना संक्रमण काल के बाद सांसद ने लिया संज्ञान
संजय सेठ ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद उन्होंने स्वयं Tagore Hill और ब्रह्ममंदिर की इस हालत का संज्ञान लिया और उसके जीर्णोद्धार का प्रयास शुरू किया। उसी का सुखद परिणाम है कि सरकार ने लगभग 60 लाख रुपए की लागत से ब्रह्ममंदिर के जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी।
उन्होंने कहा कि यहां की स्थिति बहुत खराब है। इतना पवित्र और प्रेरणादाई स्थल बिल्कुल उजड़ा हुआ सा दिखता है। यह पूरे देश की धरोहर है, परंतु दुर्भाग्य की बात है कि सरकार का इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं है। न तो यहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था है और न ही शौचालय है। सीढ़ियों के टाइल्स भी टूटे हुए हैं।
Ranchi Tagore Hill
बना हुआ है असामाजिक तत्वों का अड्डा
Tagore Hill की वर्तमान स्थिति के बारे में बोलते हुए संजय सेठ ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। यहां बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास करता रहूंगा। राज्य सरकार को भी इस राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसे रांची का ताज मानते हुए इसके विकास की योजना बनानी चाहिए, ताकि लोगों का रुझान इस तरफ हो सके। इससे देश के साहित्यकारों, संगीतकारों और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का आकर्षण भी इस ब्रह्ममंदिर की ओर बढ़ेगा और यह पर्यटन, सृजन और रचनात्मकता की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
टैगोर हिल के ब्रह्ममंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के शिलान्यास के दौरान सांसद संजय सेठ के साथ कांके के विधायक समरी लाल और एसडी सिंह भी मौजूद थे।
-विशेष खबर ब्यूरो
यह भी पढ़ें: Jharkhandi Mahajatra की तैयारियां हुईं तेज, मोराबादी में हुई विशेष बैठक
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’