December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Jharkhand Congress ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सीताराम केशरी की मनाई जयंती

Jharkhand Congress ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सीताराम केशरी की मनाई जयंती

Ranchi News : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Congress) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सीताराम केशरी की जयंती मनाई। इस मौके पर रांची के श्रद्धानंद रोड पर स्थित कांग्रेस भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्व. सीताराम केशरी की जीवनी पर प्रकाश भी डाला। कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान पर भी विशेष चर्चा की गई।

Jharkhand Congress News in Hindi

अपने विचार प्रकट करते हुए Jharkhand Congress के नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पूरी दुनिया में नारि शक्ति एवं नारी नेतृत्व के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने केवल अपने देश को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भी नई रोशनी दिखाई।

नेताओं ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने भारत को एक सशक्त नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सर्वधर्म समभाव और धर्मनिरपेक्षता की जड़ों को मजबूत करते हुए सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में कांग्रेस के योगदान को देश की जनता के सामने अनुकरणीय बना दिया।

Ranchi Latest News in Hindi

Jharkhand Congress की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. एम. तौसीफ ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने भुवनेश्वर की सभा में कहा था कि ‘मैं रहूं या ना रहूं, मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आएगा।’ उन्होंने इस बात को साबित करके दिखा दिया।

उन्होंने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी के चार मूल-मंत्र दूरदृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत और अनुशासन आज भी प्रासंगिक हैं। देश के प्रति सच्ची सेवा और समर्पण ने उन्हें एक महान व्यक्तित्व की संज्ञा दी और उनके नेतृत्व में कांग्रेस को एक नई दिशा मिली। उन्होंने भारत को विकासशील देशों की पंक्ति में अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया।

Jharkhand Congress News

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सीताराम केशरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए Jharkhand Congress के नेताओं ने कहा कि उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक का सफर तय किया। उनके अंदर एक बेहतरीन सांगठनिक क्षमता मौजूद थी।

वक्ताओं ने कहा कि स्व. सीताराम केशरी ने जिस तरह कठिन दौर में पार्टी का नेतृत्व किया था, वह अनुकरणीय है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पहुंचकर उन्होंने साबित कर दिया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक छोटे से कार्यकर्ता को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का मौका मिल सकता है।

Ranchi Top News

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. सीताराम केशरी को श्रद्धांजलि देने वाले Jharkhand Congress के नेताओं में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. एम. तौसीफ, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, हुसैन खान, निरंजन पासवान, सुरेन राम, गुलाम रब्बानी, अजय सिंह, अख्तर अली, राजेश प्रसाद, तनवीर खान, असलम अहमद, मोहम्मद सफर, हसनैन जैदी, अरुण श्रीवास्तव, असलम पठान, अकबर, प्रभात कुमारी, आमिर गुलाम, विनोद खलखो, जावेद, रामानंद केसरी सहित कई अन्य नेता शामिल थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


यह भी पढ़ें: Chhath Puja को लेकर सांसद डॉ. महुआ माजी ने की बड़ी पहल, नगर आयुक्त से हुई बात

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।