पंचशील बालिका इंटर कॉलेज में सर्व ब्राह्मण युवा महासम्मेलन का आयोजन
Noida News : ब्राह्मण समाज सदैव दूसरे के काम आने वाला समाज है। यह समाज सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने वाला समाज है। इस समाज के लोग हर समाज के लोगों के साथ मिलजुलकर देशहित में कार्य करते हैं। यही कार्य आगे भी जारी रहना चाहिए।
ब्राह्मण समाज को आगे भी हर समाज के लोगों के साथ मिलजुलकर देशहित में काम जारी रखना चाहिए, ताकि हम एक अच्छा वातावरण और भाईचारा बना सकें।
नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित सर्व ब्राह्मण युवा महासम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को आगे भी हर समाज के लोगों के साथ मिलजुलकर देशहित में काम जारी रखना चाहिए, ताकि हम एक अच्छा वातावरण और भाईचारा बना सकें।
Noida News in Hindi
समाज के हर सुख-दुख में साथ देने का वादा
Noida News : अपने संबोधन में डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि वे हमेशा ब्राह्मण समाज के आभारी रहेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से उनके हर सुख-दुख में उनका साथ देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि यह समाज हमेशा दूसरे के काम आने वाला और सबको साथ लेकर चलने वाला समाज है।
उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति को यदि किसी भी समय मुझसे मिलना हो या मेरी सहायता की आवश्यकता हो, तो मेरे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को अपनी ताकत को हमेशा बनाकर रखना होगा।
Noida News
खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और अधिकारियों को किया गया सम्मानित
Noida News : सर्व ब्राह्मण युवा महासम्मेलन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और अधिकारी वर्ग के लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राजेश पंडित, अंकुश शर्मा, अमित शर्मा और पुरस्कार शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दादरी नगर पालिका की चेयरपर्सन गीता पंडित, पियुष द्विवेदी, विनोद शर्मा, योगेंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, शालू शर्मा, लक्ष्मण प्रधान, सुशील शर्मा, अनुज शर्मा, मुक्तानंद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, उघम पंडित, दिनेश शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, सुरेश प्रधान, सत्येंद्र शर्मा, परमानंद मास्टर, डालचनद, ललित शर्मा, मनीष शर्मा, साधना शर्मा, संजय बाली, सिंगा पंडित, सुनील पंडित सहित ब्राह्मण समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे।
UP Crime News : भांजे के प्यार में पागल मामी हुई फरार, मामा की मौत, तीन मासूमों की हालत गंभीर
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली एजेंसी इंडिया फॉर चिल्ड्रेन का जलवा! मिला यह बड़ा सम्मान
Greater Noida News : लड़की को मारी गई गोली, फैली सनसनी! पिता पर गोली चलाने का आरोप
Digital Arrest के सनसनीखेज मामले में बुजुर्ग महिला से ठगे 1.30 करोड़! 5 दिनों तक बनाया डिजिटल रूप से बंधक