मामी-भांजे के अफेयर ने उजाड़ दिया परिवार, भांजे के साथ मुंबई फरार हो गई थी मामी
UP Crime News : उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। मामी-भांजे के अफेयर में मामा की जान चली गई और तीन मासूम बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मामी और भांजे का अफेयर इतना घातक निकला कि मामा ने खुद ही अपने बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
इस बात को लेकर उसका पति सदमे में चला गया था और उसने बच्चों सहित अपना भी जीवन समाप्त करने के इरादे से इतना बड़ा कदम उठा लिया।
रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निजामपुर गांव में घटी इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार मामी अपने भांजे के साथ मुंबई भाग गई है। इस बात को लेकर उसका पति सदमे में चला गया था और उसने बच्चों सहित अपना भी जीवन समाप्त करने के इरादे से इतना बड़ा कदम उठा लिया।
UP News in Hindi
क्या है पूरा मामला?
UP Crime News : पुलिस के अनुसार रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निजामपुर गांव में धर्मचंद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। पेशे से मजदूर धर्मचंद अक्सर मजदूरी के काम से घर से बाहर रहता था। इसी बीच धर्मचंद की पत्नी का अपने भांजे के साथ अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद उसने अपने पति और तीन मासूम बच्चों को छोड़ने का फैसला भी कर लिया।
पुलिस ने बताया कि भांजे के प्यार में पागल हो चुकी धर्मचंद की पत्नी लगभग 15 दिन पहले उसके साथ मुंबई भाग गई। उसने अपने पति और तीनों मासूम बच्चों के बारे में सोचे बिना इतना बड़ा कदम उठा लिया। इस बात की जानकारी मिलने पर धर्मचंद सदमे में चला गया।
UP Crime News
क्या हुआ रविवार की रात को?
UP Crime News : पत्नी के फरार होने के बाद से धर्मचंद परेशान रहने लगा। कुछ दिनों तक वह अकेला ही गुमसुम रहा, लेकिन बाद में उसने एक भयंकर योजना बना ली। धर्मचंद ने अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ ही खुद का जीवन भी समाप्त करने का निर्णय ले लिया।
धर्मचंद ने बिस्किट में जहर मिला दिया था, इसलिए बिस्किट खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।
पुलिस के अनुसार रविवार (29 अक्टूबर, 2023) की रात धर्मचंद ने अपने तीनों बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिया। तीनों बच्चों ने बिना कुछ सोचे-समझे बिस्किट खा लिया। धर्मचंद ने बिस्किट में जहर मिला दिया था, इसलिए बिस्किट खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।
UP Crime News in Hindi
बच्चों के बाद खुद भी खा लिया जहर
UP Crime News : पुलिस ने बताया कि बच्चों को बिस्किट खिलाने के बाद धर्मचंद ने खुद भी जहर खा लिया। इसके बाद जब तीनों बच्चों और धर्मचंद की तबीयत बिगड़ने लगी, तो वे शोर मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर वहां पहुंचे पड़ोसियों ने चारों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान धर्मचंद ने दम तोड़ दिया। उसके तीनों बच्चों – 12 वर्षीय ऋतिक, 7 वर्षीया छाया और 4 वर्षीया मुस्कान – की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
UP News in Hindi
बच्चों ने खुशी-खुशी खाया था बिस्किट
UP Crime News : इस मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि धर्मचंद की पत्नी का अपने भांजे के साथ काफी समय से अफेयर चल रहा था। उसके फरार होने के बाद से धर्मचंद बहुत तनाव में था। जब धर्मचंद ने अपने बच्चों को बिस्किट दिया, तो उन्होंने बिना सोचे-समझे खुशी-खुशी जहर मिला बिस्किट खा लिया था।
इस बीच घटना की सूचना मिलने के बाद बहराइच के एसपी प्रशांत वर्मा के साथ ही अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों की हालत का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि पत्नी के कारण उत्पन्न पारिवारिक तनाव में इन बच्चों के पिता ने बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया, जिसमें पिता के मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
Blackmailing : पत्नी के साथ दोस्त को कराया हमबिस्तर, पति ने बनाया वीडियो और… जानिए ब्लैकमेलिंग की अजीब कहानी
हैरतअंगेज : मोबाइल के लिए बच्चे ने माता-पिता के खिलाफ बुला ली पुलिस! फिर जानिए क्या हुआ
Train Accident In UP : गोरखपुर के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चार लोगों की मौत की खबर