December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Noida News : Police Arrests Fraudster

Noida News : लगभग ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लंदन से लौटते ही पुलिस ने दबोचा

नोएडा सेक्टर-5 में स्थित गुजारा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के निदेशक के नाम पर जारी हुआ था लुकआउट नोटिस

Noida News : नोएडा पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से ही दबोच लिया। आरोप है कि प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर आरोपी श्रवण कुमार चौधरी ने 2.33 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की और एफआईआर दर्ज होने के बाद लंदन भाग गया। इस मामले में नोएडा फेज-1 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20 अक्टूबर को लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार आरोपी श्रवण कुमार चौधरी नोएडा सेक्टर-5 में स्थित गुजारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का निदेशक है। उसके खिलाफ नोएडा सेक्टर19 निवासी सुशील कुमार ने नोएडा फेज-1 थाने में 31 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई थी।

Noida News in Hindi

क्या है पूरा मामला?

Noida News : पीड़ित सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि दिल्ली निवासी श्रवण कुमार ने खुद को गुजारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निदेशक बताते हुए प्रॉपर्टी दिलाने की बात कही थी। पीड़ित के अनुसार हरौला के सेक्टर-5 में गुजारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर 423 वर्ग गज का व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बेसमेंट से सात मंजिल तक बना है।

सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ पूरे कॉम्प्लेक्स का आधा हिस्सा खरीदने के लिए 9.50 करोड़ रुपए में सौदा तय किया। इसे लेकर 25 नवंबर, 2022 को सुशील और श्रवण के बीच इकरारनामा हुआ। इस दौरान सुशील ने श्रवण को टोकन मनी के रूप में 90 लाख रुपए दे दिए।

Noida News

पीड़ित ने बाद में फिर ट्रांसफर किए 1.43 करोड़ रुपए

Noida News : पीड़ित का आरोप है कि उसने आरोपी श्रवण कुमार को कई बार इकरारनामे को पंजीकृत करवाने के लिए भी कहा। इकरारनामे की शर्त में कहा गया था कि यदि श्रवण की ओर से रजिस्ट्री और म्युटेशन में कोई समस्या आती है, तो सौदा रद्द समझा जाएगा और सुशील जो रुपए दे चुका है, वे पैसे वापस करने होंगे।

सुशील को प्रॉपर्टी नहीं मिली, तो उसने पैसे वापस करने का दबाव बनाया। पैसे वापस न मिलने पर सुशील ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।

इस बीच आरोपी श्रवण ने सुशील के ऊपर और पैसे जमा करने का दबाव बनाया, तो सुशील ने उसके बताए गए खाते में लगभग 1.43 करोड़ रुपए और ट्रांसफर कर दिए। इसके बावजूद सुशील को प्रॉपर्टी नहीं मिली, तो उसने पैसे वापस करने का दबाव बनाया। पैसे वापस न मिलने पर सुशील ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।

Noida News in Hindi

रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल करता रहा आरोपी

Noida News : पीड़ित सुशील के अनुसार जब उसने आरोपी श्रवण के ऊपर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया, तो वह टालमटोल करने लगा। तब उसे श्रवण के ऊपर संदेह हुआ और उसने रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर पूछताछ की। वहां उसे पता चला कि संबंधित प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

रजिस्ट्री ऑफिस में जानकारी मिली कि संबंधित प्रॉपर्टी नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के नाम पर दर्ज है। ऐसी स्थिति में जब तक गुजारा कंस्ट्रक्शन के नाम पर म्युटेशन नहीं हो जाता, तब तक शिकायतकर्ता के नाम पर रजिस्ट्री नहीं हो सकती।

Noida Latest News

पहले ही बिक चुका था प्रॉपर्टी का अधिकांश हिस्सा

Noida News : इसके बाद सुशील ने संबंधित कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से मुलाकात की। उसे पता चला कि कॉम्प्लेक्स का अधिकांश हिस्सा पहले ही बिक चुका है। इसके बाद उसने आरोपी श्रवण कुमार को पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी देते हुए पैसे वापस करने को कहा।

पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने नोएडा फेज-1 में मामला दर्ज करवाया।

पीड़ित का कहना है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने नोएडा फेज-1 में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी।

Noida Crime News in Hindi

एफआईआर दर्ज होने के बाद लंदन भाग गया आरोपी

Noida News : जब पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, तो पता चला कि वह लंदन चला गया है। इसके बाद नोएडा फेज-1 थाना पुलिस ने पिछले 20 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया।

आरोपी निदेशक श्रवण कुमार जब लंदन से वापस लौटा, तो पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह व्यापार के सिलसिले में लंदन गया था। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है।

बदली गईं ABVP National Conference के आयोजन की तिथियां, अब दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर तक होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।