December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

बदली गईं ABVP National Conference की तिथियां

बदली गईं ABVP National Conference के आयोजन की तिथियां, अब दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर तक होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

शिक्षा, समसामयिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिदृश्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए जुटेंगे देशभर के युवा

Delhi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) की तिथियां बदल दी गई हैं। अभाविप का यह अधिवेशन अब 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली में होने वाले इस अधिवेशन के लिए पहले 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक की तिथियां प्रस्तावित की गई थीं।

इस संबंध में अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि विगत 9 अक्टूबर को भारतीय निर्वाचन आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आयोजित करवाने की घोषणा की है। इसलिए अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए मताधिकार प्रयोग सुनिश्चित करने आदि विषयों पर विचार करते हुए अभाविप नेतृत्व ने राष्ट्रीय अधिवेशन की तिथियों में परिवर्तन किया है।

Delhi News in Hindi

अभाविप के इस अधिवेशन में देशभर से आएंगे ये लोग

याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि ABVP National Conference में देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के साथ ही प्राध्यापक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् भी सहभागिता करेंगे। अभाविप का यह ‘अमृत महोत्सवी’ अधिवेशन शिक्षा के साथ ही कई अन्य पहलुओं के लिए खास योगदान देगा।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75वें वर्ष का यह ‘अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन’ देशभर के युवाओं की उपस्थिति, संवाद के विषयों की विविधता सहित विभिन्न पक्षों में विशिष्ट है।

Delhi News

इन विषयों पर होगी गहन चर्चा

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि आगामी 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाले ABVP National Conference के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की जाएगी। यह अधिवेशन देश को एक नई दिशा देने का प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, पर्यावरण, खेल, कला, समसामयिक विषयों पर अधिवेशन में भाग ले रहे प्रतिनिधियों द्वारा व्यापक चर्चा के उपरांत व्यावहारिक धरातल पर परिवर्तन लाने के संबंध में कार्ययोजना तय होगी। साथ ही अभाविप की संगठनात्मक यात्रा के विविध पक्षों पर प्रमुखता से विचार होगा।

Delhi News in Hindi

देशभर के विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए

याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले ABVP National Conference में जिन बिंदुओं पर चर्चा होनी है, उसके लिए देशभर के विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन का यह आयोजन दिल्ली में देशभर से आए विद्यार्थियों के लिए एक महाकुंभ की तरह होगा।

उन्होंने बताया कि देश की विविधता का सुंदर दर्शन इस आयोजन का विशिष्ट पक्ष है। दिल्ली में अधिवेशन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभाविप इस अधिवेशन द्वारा युवाओं के विषयों पर विचार-विमर्श से वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप नए दिशा सूत्रों से परिवर्तन हेतु आशान्वित है।

Street Dog Attack में घायल पराग देसाई का निधन, वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक थे, उद्योग जगत को बड़ा झटका

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।