December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

ABVP Amrit Mahotsav Organized In Ranchi

अभाविप के Amrit Mahotsav में दिग्गज हुए जमा

ABVP News : प्रफुल्ल आकांत ने अभाविप के Amrit Mahotsav में छात्र-शक्ति पर क्या बोल दिया! जानिए पूरी खबर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया अमृत महोत्सव समारोह

Ranchi Desk : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद भारद की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 75 वर्ष से प्रयत्नशील है।

बता दें कि अभाविप के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रांची के हरमू रोड पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में संगठन का अमृति महोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें पिछले 75 वर्षों के दौरान संगठन के साथ काम करने वाले नए-पुराने कार्यकर्ताओं का महासंगम भी देखने को मिला।

Vishesh Khabar in Hindi

संगठन ने कई कल्पनाओं को दिया मूर्त रूप

अभाविप के Amrit Mahotsav समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि गत वर्ष देश ने स्वाधीनता का अमृत वर्ष मनाया है, तो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अभी अपने स्थापना का 75वीं वर्षगांठ पूरी कर अमृतकाल में पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के बाद राष्ट्रीय पुर्ननिर्माण के व्यापक सन्दर्भ में अभाविप की स्थापना 09 जुलाई, 1949 को हुई थी। एक विद्यार्थी संगठन के तौर पर अभाविप ने वैचारिक, रचनात्मक, शैक्षिक परिवार की कल्पना को मूर्त रूप प्रदान किया है।

छात्र-शक्ति कोई समस्या नहीं, बल्कि समाधान है

राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत ने Amrit Mahotsav समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन, गुणवत्ता, राष्ट्रीयता, सहभागिता जैसे कार्य करते हुए परिषद ने युवा शक्ति के मन में निरंतर राष्ट्र-प्रथम और राष्ट्र-गौरव के भाव का संचार किया है।

छात्र कल का नहीं, अपितु आज का नागरिक है। छात्र केवल शैक्षिक गतिविधियों का अंग ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक है और छात्र-शक्ति समस्या नहीं, बल्कि समाधान है।

उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से दूर रहकर छात्र-शक्ति को राष्ट्र-शक्ति मानते हुए उसे समाज का ऊर्जावान सृजनशील समूह के रूप में राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में सक्रिय करना अभाविप की अनूठी विशेषता है। परिषद की यह मान्यता है कि छात्र कल का नहीं, अपितु आज का नागरिक है। छात्र केवल शैक्षिक गतिविधियों का अंग ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक है और छात्र-शक्ति समस्या नहीं, बल्कि समाधान है।

वर्ष भर सक्रिय रहने वाला देशव्यापी संगठन

Amrit Mahotsav समारोह के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि अभाविप वर्ष भर सक्रिय रहने वाला देशव्यापी संगठन है। विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से परिषद छात्रों की विशिष्ट प्रतिभा व भूमिका को विकसित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संवेदना से ओतप्रोत छात्र-शक्ति को समाज परिवर्तन के लिए उन्मुख करने हेतु परिषद ने विविध आयामों का निर्माण किया है। देश की एकता, अखंडता, एकात्मता, राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तिकरण जैसे मुद्दों के संदर्भ में अभाविप द्वारा विद्यार्थियों के बीच संवेदना जागृत करने का कार्य अतुलनीय है।

गंभीर चुनौतियों के प्रति समाज जागरण का कार्य

अभाविप के Amrit Mahotsav समारोह में परिषद की की पूर्व राष्ट्रीय मंत्री डॉ. आशा लकड़ा भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि 75 साल की यात्रा में अपने ध्येयमार्ग पर अडिग अभाविप ने व्यक्ति निर्माण की अनवरत प्रक्रिया से समाज व राष्ट्र जीवन के विविध क्षेत्रों को नेतृत्व प्रदान करने में भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि छात्र आंदोलन को गति देने के साथ ही अभाविप राष्ट्र के समक्ष गंभीर चुनौतियों के प्रति समाज जागरण कार्य करती रही है। बांग्लादेशी घुसपैठ, आतंकवाद, नक्सली हिंसा, राष्ट्र विरोधी व अलगाववादी गतिविधियों तथा कश्मीर जैसी नीतियों को लेकर सम्पूर्ण समाज में जागरण एवं छात्र-शक्ति द्वारा सार्थक आन्दोलन का नेतृत्व करके परिषद ने देशभर में विश्वसनीय स्थान बनाया है।

शिक्षा-व्यवस्था के भारतीयकरण का सतत प्रयास

पूर्व प्रदेश मंत्री हरिप्रकाश लाटा ने Amrit Mahotsav समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप ने शिक्षा-व्यवस्था में सुधार और उसके भारतीयकरण हेतु सतत प्रयास किये है। देश हित व छात्र हित के लिए नीतिगत हस्तक्षेप करने के लिए परिषद ने समय-समय पर संवाद संगी आदि के माध्यम से परिणामकारी प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि अमृत वर्ष की यात्रा पूर्ण कर रहा अभाविप देशव्यापी संगठन है और यह देशभर में राष्ट्र-प्रथम, राष्ट्रहित, रचनात्मक आंदोलन और नागरिक भूमिका निभाने का पर्याय बन गया है।

छात्रों की विशिष्ट प्रतिभा को विकसित कर रहा है अभाविप

अभाविप के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित Amrit Mahotsav समारोह को झारखंड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभाविप विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की विशिष्ट प्रतिभा व भूमिका को विकसित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संवेदना से ओतप्रोत छात्र-शक्ति को समाज परिवर्तन के प्रति उन्मुख करने के लिए परिषद ने विविध आयामों का निर्माण किया है। देश की एकता, अखंडता, एकात्मता, राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तिकरण जैसे मुद्दों के संदर्भ में अभाविप द्वारा विद्यार्थियों के बीच संवेदना जागृत करने का कार्य अतुलनीय है।

समारोह में ये रहे मौजूद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) समारोह में आए हुए सभी पुरातन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंदा नायक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रांत संगठन मंत्री राजीव रंजन, राष्ट्रीय जनजातीय सह कार्य प्रमुख प्रमोद राउत, रविंदर राय, अनंत ओझा, सीपी सिंह, नमिता सिंह, अजीत सिन्हा, गोपाल पाठक, अतिश सिंह, अमित तिवारी, राजीव रंजन देव, शशांक राज, बबन बैठा, प्रताप सिंह, संजय महतो, विशाल सिंह, रत्नेश त्यागी, हिमांशु दुबे, अटल पांडेय, आशुतोष सिंह, नितीश भारद्वाज, भारद्वाज शुक्ल एवं पूरे झारखंड से हजारों की संख्या में नए-पुराने कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Manoj Jha को लेकर गर्म हुई बिहार की सियासत! आनंद मोहन बोले : ‘मैं होता तो जीभ खींचकर…’

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।