जनता के लिए उपयोगी खबर परोसने के बजाय विज्ञापन प्रस्तुत करती हैं अधिकांश प्रेस विज्ञप्तियां : संचालक मंडल
Delhi News : पाठकों को प्रमुख और उपयोगी खबरें परोसने के लिए प्रसिद्ध पोर्टल विशेष खबर डॉट कॉम (VisheshKhabar.Com) की प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशन नीति (Publication Policy) में बड़ा परिवर्तन किया गया है। इसके तहत अब पोर्टल पर कुछ अपवादों को छोड़कर अन्य प्रेस विज्ञप्तियों का प्रकाशन निःशुल्क नहीं होगा। विशेष खबर डॉट कॉम के संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विशेष खबर समूह के प्रमुख एवं प्रबंध संपादक डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि अधिकांश प्रेस विज्ञप्तियां जनता के लिए उपयोगी खबर परोसने के बजाय विज्ञापन प्रस्तुत करती हैं। इसलिए अब अधिकांश प्रेस विज्ञप्तियों को विज्ञापनों की तरह ही सशुल्क प्रकाशित किया जाएगा। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
Publication Policy News
प्रकाशन नीति में परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू
डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि विशेष खबर समूह के पोर्टल और वीडियो चैनलों के लिए प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशन नीति में किया गया यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। हालांकि जनता के लिए उपयोगी जानकारी एवं खबर प्रस्तुत करने वाली कुछ प्रेस विज्ञप्तियों को खबर की तरह ही निःशुल्क प्रकाशित किया जा सकता है। परंतु इस संबंध में अंतिम निर्णय संपादक मंडल द्वारा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसी भी अन्य समाचार पत्र या समाचार पोर्टल (न्यूज पोर्टल) की तरह ही हमारी भी कुछ प्रकाशन नीतियां हैं। ये प्रकाशन नीतियां हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली सभी खबरों, प्रेस विज्ञप्तियों और विज्ञापनों पर लागू होती हैं।
Publication Policy For News Portals
प्रकाशन नीतियों को ध्यान से पढ़ने का आग्रह
डॉ. विवेक पाठक ने प्रकाशन के लिए प्रेस विज्ञप्तियां भेजने वाले लोगों से विशेष खबर समूह की प्रकाशन नीतियों को पूरे ध्यान से पढ़ने और समझने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि इन नीतियों में समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है, इसलिए पोर्टल के प्रकाशन नीति पेज पर नियमित रूप से आकर इन नीतियों में होने वाले किसी भी परिवर्तन को देखना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि ये प्रकाशन नीतियां राजनीतिक दलों, संगठनों, आम जनों सहित किसी भी व्यक्ति की ओर से भेजी जाने वाली खबरों, प्रेस विज्ञप्तियों और विज्ञापनों पर भी लागू होती हैं। जहां उपयोगी खबरों को प्रस्तुत की जाने वाली विज्ञप्तियां निःशुल्क प्रकाशित की जाएंगी, वहीं विज्ञापन रूपी विज्ञप्तियों के प्रकाशन के लिए शुल्क लिया जाएगा।
Publication Policy For News
प्रेस विज्ञप्तियों और खबरों का प्रकाशन
विशेष खबर समूह के प्रबंध संपादक डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि हमारी वेबसाइट पर किसी भी खबर को किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना, पूरी निष्पक्षता के साथ प्रकाशित किया जाता है और भविष्य में भी ऐसे ही प्रकाशित किया जाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रेस विज्ञप्तियां ‘खबर नहीं’ होतीं हैं। इसलिए प्रेस विज्ञप्तियों को विज्ञापन समझा जाएगा। प्रेस विज्ञप्तियों को ‘खबर’ के रूप में केवल तब प्रकाशित किया जाएगा, जब हमारे संपादक या उप-संपादक किसी भी कार्यक्रम या आयोजन से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी को ‘उपयोगी खबर’ के रूप में समझेंगे। अन्यथा, प्रेस विज्ञप्तियों का प्रकाशन विज्ञापनों की तरह ही ‘सशुल्क’ किया जाएगा।
Publication Policy For Press Releases
निःशुल्क प्रचार और विज्ञापन का साधन बन गई हैं प्रेस विज्ञप्तियां
डॉ. विवेक पाठक ने बताया कि अधिकांश लोगों ने प्रेस विज्ञप्तियों को अपने लिए निःशुल्क विज्ञापन का साधन बना लिया है। किसी दुकान का उद्घाटन हो, किसी कार्यक्रम का आयोजन हो या कोई मेला आयोजित करना हो, अधिकांश लोग विज्ञापन देने के बजाय केवल प्रेस विज्ञप्तियां प्रकाशित करवाकर अपना प्रचार करवा लेते हैं। ये लोग विशेष अवसरों पर विज्ञापन देने के आग्रह को टाल देते हैं।
उन्होंने बताया कि अब हर प्रेस विज्ञप्ति की उपयोगिता का आकलन करने के बाद ही उसके प्रकाशन का निर्णय लिया जाएगा। कौन सी प्रेस विज्ञप्ति ‘खबर’ है और कौन सी प्रेस विज्ञप्ति ‘विज्ञापन’ है, इसका निर्णय पूरी तरह से हमारे संपादक या उप-संपादकों के अधीन होगा। अधिकांश मामलों में, प्रेस विज्ञप्तियों का प्रकाशन ‘निःशुल्क नहीं’ होगा।
Publication Policy For Advertisements
विज्ञापनों के लिए भी निर्धारित की गई है नीति
उन्होंने बताया कि विशेष खबर समूह में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए भी प्रकाशन नीति निर्धारित की गई है। हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली प्रेस विज्ञप्तियों की तरह ही विज्ञापनों को भी कड़ी जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यदि आप हमारी वेबसाइट पर कोई विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि आपके विज्ञापन में किसी भी प्रकार की दुर्भावना, घृणा, हिंसा, नग्नता आदि से संबंधित कोई सामग्री न हो। प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन प्रकाशन के शुल्कों के बारे में जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर बोलकर मोल ली एक नई आफत! रक्षा मंत्री ने किया कड़ा पलटवार
SpaDeX Mission की सफलता के साथ ISRO ने रच दिया एक और नया इतिहास! पहले केवल तीन देश ही कर सके थे ऐसा
रुद्र-काली एवं खाटू श्याम रथ के माध्यम से भक्तों को मिलेगा दर्शनों का लाभ, जानिए कहां निकलेगी यात्रा