December 26, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Blanket Distribution के माध्यम से ईएमसीटी ने दी अप्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान!

कंबल वितरण के माध्यम से ईएमसीटी ने दी अप्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान! जागरूक नागरिकों ने भी दिखाई जिम्मेदारी

Greater Noida West News : एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने अप्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कंबल वितरण (Blanket Distribution) के माध्यम से एक विशेष पहल की शुरुआत की। इस क्रम में अप्रवासी श्रमिक वर्ग के लगभग 500 लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए।

संस्था की संस्थापक एवं समाजसेवी रश्मि पांडेय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के उन जरूरतमंद वर्गों को राहत पहुंचाना है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। संस्था की इस पहल से ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।

Blanket Distribution In Greater Noida West

ईएमसीटी के कंबल वितरण कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
ईएमसीटी के कंबल वितरण कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पांडेय ने बताया कि सर्दियां तेजी से बढ़ रही हैं और कड़ाके की इस ठंड में श्रमिक वर्ग के लोगों के पास बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए संस्था ने उन लोगों के बीच कंबल वितरण के माध्यम से एक विशेष पहल की शुरुआत की।

उन्होंने बताया कि समाज के जागरूक नागरिकों ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए संस्था की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। यह मानवता की भावना बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

Blanket Distribution By EMCT

रश्मि पांडेय ने कहा कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी ईएमसीटी ने ठिठुरती सर्दी में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े और कंबल वितरण करने का निर्णय लिया था। इसी क्रम में लगभग 500 लोगों के बीच कंबलों का वितरण हुआ। इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सहायता की भावना को मजबूती मिलती है। उन्होंने सभी दानदाताओं और ईएमसीटी टीम के सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।

कंबल वितरण कार्यक्रम में सरिता सिंह, रुचि जैन, गरिमा श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनी, नमित रंजन, दीपक जैन, सुमित अग्रवाल, हिमांशु राजपूत, सत्यम चौधरी, अमित गिरी, भूदेव और रश्मि पांडेय सहित कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस नेक कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PayTM Vishesh Khabar

Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।