वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए हुआ चुनाव, चुने गए हैं 6 उपाध्यक्ष
Ranchi News : वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए जेसीआई रांची (JCI Ranchi) की नई टीम का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस चुनाव में सदस्यों ने मत प्रक्रिया के माध्यम से जेसी प्रतीक जैन को अपना नया अध्यक्ष चुना। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जेसीआई रांची के मीडिया प्रभारी जेसी अमन पोद्दार ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम पहले से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संपन्न हुआ। इसे लेकर संगठन की ओर से पूरी तैयारियां की गई थीं।
JCI Ranchi News
नई कार्यकारिणी में चुने गए 6 उपाध्यक्ष
मीडिया प्रभारी जेसी अमन पोद्दार ने बताया कि नई कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष चुने गए हैं, जिनमें जेसी निखिल अग्रवाल, जेसी निशांत मोदी, जेसी अभिषेक जैन, जेसी मयंक अग्रवाल, जेसी साकेत अग्रवाल और जेसी तरुण अग्रवाल शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त सचिव का पदभार जेसी सन्नी केडिया संभालेंगे, जबकि सह सचिव के रूप में जेसी सौरभ जलान का चयन हुआ है। कोषाध्यक्ष के रूप में जेसी कौशल मुरारका चुने गए हैं।
JCI Ranchi Activities
वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए 20 नए निदेशक भी चुने गए
जेसी अमन पोद्दार ने बताया कि इस चुनाव में वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए 20 नए निदेशक भी चुने गए हैं। इनमें जेसी आदित्य जलान, जेसी अमन सिंघानिया, जेसी किशन अग्रवाल, जेसी अनुभव अग्रवाल, जेसी ऋषभ जलान, जेसी ऋषभ छापरिया, जेसी नितिन पोद्दार, जेसी अनीश जैन, जेसी ऋषि मुरारका, जेसी अक्षत अग्रवाल, जेसी ऋषभ जैन, जेसी अभिषेक नारनौली, जेसी सृजन हेतमसरिया, जेसी मनदीप सिंह, जेसी संकेत सरावगी, जेसी मोहित बागला, जेसी अंकित अग्रवाल, जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसी निखिल मोदी और जेसी सौरव नरेडी के नाम शामिल हैं।
JCI Ranchi Social Work
क्या कहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने?
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने अपने स्वीकृति भाषण में आश्वासन दिया कि उनकी टीम संस्था और समाज को नए आयामों तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी और नए मानदंड स्थापित करेगी।
चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष जेसी अरविंद राजगढ़िया के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ जेसी विशाल पोद्दार और जेसी अनंत जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 9718126969
UPI ID: 9718126969@ptyes
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत, शबद गायन के साथ गुरुवाणी से जुड़े संगत
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’