अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
Ranchi News : अपने जनसेवा अभियान के क्रम में मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा (Samarpan Shakha) ने सोमवार को रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में आयोजित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि शाखा ने अपने जनसेवा अभियान के तहत 12 महीने 12 रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय ले रखा है। यह रक्तदान शिविर उसी कड़ी का हिस्सा है।
Samarpan Shakha Blood Donation Camp
रक्तदाताओं को जूस के साथ ही मिला प्रमाण-पत्र
सरिता बथवाल ने बताया कि अपर बाजार स्थित नागरमल मोदी सेवा सदन में आयोजित इस रक्तदान शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को जूस के साथ ही प्रमाण-पत्र भी दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल 3 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
उन्होंने कहा कि समर्पण शाखा का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहे। इस रक्तदान शिविर के दौरान शाखा की अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिव शुभा अग्रवाल और मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल उपस्थित रहीं।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’