December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Jharkhand Election में जनता ने महागठबंधन के एजेंडे को स्वीकारा और भाजपा को नकारा

झारखंड चुनाव में जनता ने महागठबंधन के एजेंडे को स्वीकारा और भाजपा को नकारा, जनता जनार्दन का आभार : कैलाश यादव

Ranchi News : झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने झारखंड चुनाव (Jharkhand Election) में जीत का परचम लहराने वाले महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में राजद संगठन और भी अधिक ताकतवर बनकर उभरेगा।

कैलाश यादव ने कहा कि हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव, विश्रामपुर से नरेश सिंह, देवघर से सुरेश पासवान और गोड्डा से संजय प्रसाद यादव की प्रचंड जीत जनता की जीत है। उन्होंने जीतने वाले राजद प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही महागठबंधन की सहयोगी पार्टियों को भी शुभकामनाएं दीं।

Jharkhand Election Result

राजद के प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि राजद ने विधानसभा चुनाव में पलामू और संथाल में जीत दर्ज कर राजनीति में एक नया संदेश देने का काम किया है। निश्चित रूप से आगामी समय में राजद का संगठन और रणनीति जनप्रिय और ताकतवर होगा।

उन्होंने कहा कि जनता ने इंडी गठबंधन सरकार के कार्यों को सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हुए राज्य को तेजी से विकसित करने के लिए यह प्रचंड जनादेश दिया है। जनता ने इस सरकार की वापसी पर मुहर लगाकर नफरत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।

Jharkhand Election Live

कैलाश यादव ने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा के नफरती और तुष्टीकरण की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रदेश के लोगों ने इंडी गठबंधन सरकार के कार्यों को पूरे सम्मान के साथ स्वीकार करके राज्य के विकास के लिए दोबारा अवसर प्रदान किया है।

पार्टी की ओर से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को शुभकामना देने वालों में वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा, उपाध्यक्ष अनीता यादव, महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, महासचिव मनोज पांडेय, सुनीता चौधरी, प्रणय कुमार बबलू, अर्जुन यादव, इम्तियाज हुसैन वारसी, रामकुमार यादव, शब्बर फातमी, चंद्रशेखर भगत, मनोज अग्रवाल, धर्मेंद्र महतो सहित कई अन्य शामिल थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PhonePe Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।