खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में दिखाया धारा 370 का बैनर, फिर शुरू हो गई हाथापाई
National News : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 (Article 370) को लेकर जमकर बवाल हो गया। जानकारी मिली है कि धारा 370 का बैनर देखते ही विपक्षी विधायक भड़क गए और फिर विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद मार्शलों ने कुछ विधायकों को सदन से बाहर कर दिया।
बवाल के बाद सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित भी करना पड़ा। यह पूरा बवाल अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख की ओर से धारा 370 का बैनर दिखाने के बाद शुरू हुआ। भाजपा नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया।
Article 370 In Jammu And Kashmir
विधानसभा में ही जमकर हो गई भिड़ंत
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को फिर जमकर बवाल हुआ। विधानसभा में धारा 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हुई। कहा जा रहा है कि यह हंगामा धारा 370 की वापसी के प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है।
बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में धारा 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बैनर दिखाए जाने का भाजपा नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया।
Article 370 Conflict In Assembly
मार्शलों ने विपक्षी विधायकों को निकाला बाहर
इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए। विधानसभा में हालत ऐसी हो गई कि मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। विधानसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ विधायकों को मार्शलों ने बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
बता दें कि खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने धारा 370 और 35A को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था।
BJP Stand On Article 370
अब्दुल्ला सरकार बढ़ा रही है पाकिस्तान का हौसला
इस बीच भाजपा नेता निर्मला सिंह ने कहा कि धारा 370 अब इतिहास बन गया है। उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौसला बढ़ा रही है। यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसा है। उन्होंने कहा कि धारा 370 को फिर से बहाल करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
भाजपा नेता रवींद्र रैना ने कहा कि धारा 370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया। ऐसे में धारा 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरीके से विधानसभा में लाकर चोरों की तरह छिपकर जल्दबाजी में पेश किया गया।
Article 370 Bill In Assembly
कांग्रेस ने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपा
रवींद्र रैना ने कहा कि जिस तरह सदन में धारा 370 को हड़बड़ाकर और जल्दबाजी में पेश किया गया, वह साबित करता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में हालात दोबारा खराब करना चाहती है। कांग्रेस ने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसी दरअसल आतंकवादियों के एजेंडे को कश्मीर में पूरा करने की साजिश कर रही है। भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ईंट से ईंट बजा देगी, लेकिन इस एजेंडे को यहां चलने नहीं देगी।
बता दें कि छह सालों के बाद पहली बार जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा का सत्र हो रहा है। पांच दिनों का यह सत्र सोमवार से शुरू हुआ था। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को हटाकर जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था और जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।
-विशेष खबर ब्यूरो
हमारा सहयोग करें:
आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।
Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl
कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।
धन्यवाद।
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
घृणित : एसडीएम ने बंदूक की नोक पर चपरासी के साथ 6 महीने तक किया घिनौना काम, किया गया गिरफ्तार
ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं – मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर नितेश राणे का वार! कहा – सभी धर्मों पर लागू हो एक कानून
समाज सत्ता ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम विवाद पर खोला बड़ा मोर्चा, कहा – जानबूझकर हुई आस्था के साथ खिलवाड़!