December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Samaaj Sattaa ने धार्मिक उन्माद और कट्टरता फैलाने वालों पर किया तीखा प्रहार!

समाज सत्ता ने धार्मिक उन्माद और कट्टरता फैलाने वालों पर किया तीखा प्रहार! कहा – बंद करो दंगे की साजिश

Delhi News : समाज सत्ता (Samaaj Sattaa) ने धार्मिक उन्माद और कट्टरता फैला रहे मौलानाओं और हिंदूवादी नेताओं पर तीखा हमला किया है। संगठन ने कहा है कि समाज में नफरत का माहौल तैयार करने वाले तथाकथित विद्वानों को शर्म आनी चाहिए।

समाज सत्ता के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि आज भारत में बैठे मौलाना और कुछ हिंदूवादी नेता जानबूझकर अपने स्वार्थ के लिए नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं। इस तरह समाज को तोड़ने की अनुमति किसी को नहीं है।

Samaaj Sattaa Statement On Politics

डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि हिंदुस्तान में बैठे कुछ मौलाना जानबूझकर दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए जहर उगल रहे हैं। जो मौलाना बांग्लादेश का नाम लेकर भारत के मुसलमान को भड़काना चाह रहे हैं, उन्हें तत्काल अपनी गंदी मानसिकता को समाप्त कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ मौलाना टीवी डिबेट में आकर खुल्लम-खुल्ला बोल रहे हैं कि भारत के हिंदू बांग्लादेश का बदला यहां के मुसलमान से लेना चाहते हैं। ऐसा बयान अत्यंत ही शर्मनाक और निंदनीय है।

Samaaj Sattaa News In Hindi

समाज सत्ता के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि एक टीवी डिबेट में इस्लामिक विद्वान के नाम पर पहुंचे मौलाना नूर अहमद अजहरी ने आपने जहरीले बयान से दो समुदायों के बीच आग लगाने का काम किया है। उनका बयान कहीं से भी किसी विद्वान के बयान जैसा नहीं लगता है।

उन्होंने कहा कि एक इस्लामिक विद्वान का काम होता है समाज को जोड़ना, नफरत की दीवार को तोड़ना, लेकिन आज अपने स्वार्थ के लिए नूर अहमद अजहरी जैसे कुछ तथाकथित इस्लामिक विद्वान समाज के बीच नफरत की दीवार पैदा करने में लगे हैं।

Samaaj Sattaa Asks Question

डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि राजस्थान में एक नाबालिग बच्चे ने चाकू घोंपकर दूसरे की हत्या कर दी थी। संयोग से हत्यारा नाबालिग बच्चा मुसलमान समुदाय का था। इस विषय पर हो रही टीवी डिबेट को मौलाना ने एक दूसरा ही रंग दे डाला।

उन्होंने कहा कि इस बहस के दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों ने खुलकर समाज में जहर बोने का काम किया। ऐसे लोग देश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन को तत्काल इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

पूरा वीडियो देखें:

Samaaj Sattaa Demands Harmony

समाज सत्ता की ओर से डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि ऐसे लोग केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए ही नफरत की भाषा के साथ समाज में जहर घोलते हैं। इसी कारण दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के कारण दंगे होते हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है, कई बच्चे अनाथ हो जाते हैं और कई महिलाएं विधवा तक हो जाती हैं। ऐसे लोग न तो इस्लामिक विद्वान होते हैं और न ही इन्हें इंसान कहा जा सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Samaaj Sattaa Objectives

समाज सत्ता के बारे में बताते हुए डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि यह देश का एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य शासन (सरकार) में समाज की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन।

उन्होंने कहा कि देश को भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सबसे पहले भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाना होगा। एक ऐसा भारत, जो ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ की अवधारणा के अनुरूप हो। एक ऐसा भारत, जो आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, शक्तिशाली और स्वावलंबी बने। समाज सत्ता एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।