झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले गिरिडीह में आयोजित की गई थी चैंपियनशिप
Jharkhand News : राज्य स्तरीय योगासन (Yogasan) चैंपियनशिप में झारखंड की राजधानी रांची ने अपना दबदबा बनाते हुए सबसे अधिक मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया है। सबसे अधिक मेडल जीतने के साथ ही रांची ने चैंपियनशिप के अंत में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब भी अपने नाम किया।
बता दें कि झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले गिरिडीह में पांचवी राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक, सिंगल, रिद्मिक पेयर, आर्टिस्टिक पेयर आदि जैसे इवेंट शामिल किए गए थे।
Yogasan Championship News
रांची ने जीते सबसे अधिक 35 मेडल
चैंपियनशिप के दौरान रांची ने सबसे अधिक 35 मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया। इनमें रांची को 18 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
इस मौके पर रांची जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने इन प्रतिभागियों को भविष्य में खेल के क्षेत्र में खेल विभाग की ओर से यथासंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
Yogasan Championship In Jharkhand
इस मौके पर इन लोगों ने की शिरकत
इस अवसर पर रांची जिले के प्रेसिडेंट संजय सिंह, सेक्रेटरी संतोषी कुमारी, शंकर राणा, आर्य प्रहलाद भगत, डॉ. एसके घोषाल, चैताली मुखर्जी, प्रशांत सिंह, पूजा सिंह, राहुल रंजन, ऋषि रंजन, टीम मैनेजर अजय कुमार महतो, टीम कोच उषा शर्मा और बबलू महतो भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ झारखंड के सचिव विपिन सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को अग्रिम बधाई भी दी।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’