राष्ट्रीय सैनिक संस्थान मॉडल टाउन गाजियाबाद के प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Noida News : राष्ट्रीय सेवा समर्पण नोएडा के द्वारा प्रतिवर्ष रक्षा बंधन का त्योहार देश के बॉर्डर पर अपने सैनिक भाइयों को राखी बांधी (Rakhi With Army) जाती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार अपने पूर्व सैनिकों को राखी बांधने का प्रोग्राम राष्ट्रीय सैनिक संस्थान मॉडल टाउन मुख्य कार्यालय गाजियाबाद के प्रांगण में बड़ी धूमधाम व उमंग के साथ किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा समर्पण के संस्थापक एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र नंदा ने कहा कि राखी का त्योहार सिर्फ त्योहार भाई बहनों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये रक्षा सूत्र एक-दूसरे की हर संभव रक्षा करने का संकल्प भी है। हमें अपनी जाति से ऊपर उठकर सिर्फ हिंदुत्व की भावना से देश हित में कार्य करना चाहिए।
Rakhi With Army In Noida
सैनिक ही देश को बचा सकते हैं
धर्मेंद्र नंदा ने कहा कि आज देश के जिस प्रकार के हालात हैं, सैनिक ही इस देश को बचा सकते हैं। हमारे सैनिक सिर्फ सीमा पर ही नहीं डटे रहते, बल्कि देश में कोई भी आपदा आने पर जैसे बाढ़, भूकंप, इत्यादि त्रासदियों में भी लोगों की जान बचाने में लगे रहते हैं।
इस मौके पर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी, बांग्लादेश के हिंदुओ पर अत्याचार आदि जैसे मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई। साथ ही दुष्टों के सामाजिक बहिष्कार और शस्त्र उठाने की प्रतिज्ञा जैसे मुद्दों पर भी विशेष विचार विमर्श किया गया।
Rakhi With Army Organised
अभिवादन के लिए जय हिन्द बोलें
इस मौके पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि हमें गुड मॉर्निंग, नमस्ते, इत्यादि न बोल कर आपसी अभिवादन में जय हिन्द बोलना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा समर्पण की महिलाओं ने कर्नल त्यागी, स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनियाल, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र अहलावत, गौरव सेनानी आरके उपाध्याय को राखी बांधी। राखी बांधना तो सांकेतिक था, मुख्य उदेश्य था भारत की वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाना।
Rakhi With Army Ghaziabad
हम शहीद सैनिकों का भी मनाते हैं श्राद्ध
सभी महिलाओं ने अपने-अपने शब्दों में बताया कि हम तो शहीद सैनिकों का श्राद्ध भी मनाते हैं क्योंकि हमारा अस्तित्व उन्हीं की वजह से बचा हुआ है। उन्होंने कहा की देश की सुरक्षा करना तो एक बात है, परंतु आपदाओं को नियंत्रण करने के लिए भी सेना को बुलाया जाता है। तो क्यों न कहें कि अब इस देश को केवल सैनिक ही बचा सकते हैं।
कर्नल त्यागी ने कहा कि हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी और सहनशीलता इस कदर बढ़ चुकी है की हम उन्हें भी खुला घूमने का अवसर दे रहे हैं, जो कहते है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के आतंकियों से मिली हुई है या जो ये कहते हैं की तवांग में हिन्दुस्तानी सेना पिटकर आ गई। इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।
Rakhi With Army Program
इस तरह के सांसदों को मिले सरेआम दंड!
स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनियाल एवं अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि हिंदुस्तान में बैठकर जो ये कहें कि पाकिस्तान ने चूड़िया नहीं पहन रखीं या चीन की हुकूमत हिंदुस्तान में आ जाए तो अच्छा है, ऐसे सांसदों को तो सरेआम दंड दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा समर्पण नोएडा के महामंत्री विजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशा पोद्दार, मधु चौधरी, कोषाध्यक्ष निमिषा नेगी, मंत्री उषा थापा, ममता पांडेय, साइमा चौधरी, वंदना द्विवेदी, मधु सिंह, इंदु यादव, गुड़िया भदौरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा समर्पण की इन सभी बहनों ने फौजी भाइयों को राखी बांधी। इसके उपरांत सभी भाइयों को राष्ट्रीय सेवा समर्पण की ट्रॉफी सम्मान स्वरूप प्रदान की गई। इसके सम्मान में राष्ट्रीय सैनिक संस्थान की तरफ से नोएडा से आए राष्ट्रीय सेवा समर्पण की पूरी टीम को उपहार स्वरूप गमले में तुलसी पौधा दिया गया।
ली गई निम्न शपथ
इस कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक हाथ में तुलसी का पौधा और एक हाथ में तिरंगा लेकर शपथ ली कि सार्वजनिक स्थानों पर आपसी अभिवादन में जय हिन्द बोलेंगे और जय हिन्द ही बोलवाएंगे, अपने आसपास के बेईमान और देश के दुशमन लोगों का सामूहिक स्तर पर थूक कर सामाजिक बहिष्कार करेंगे, कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को देखते हुए अब हम स्वयं शस्त्र उठाकर अपनी रक्षा करेंगे।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
Seema Haider News : गणेश चतुर्थी और नए संसद भवन के उद्घाटन पर क्या बोल गईं सीमा!