December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Marwadi Yuva Manch समर्पण शाखा के सावन मेले की तैयारियां जोरों पर

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा के सावन मेले की तैयारियां जोरों पर, मेले की स्टॉल बुकिंग पूरी

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची समर्पण शाखा के बैनर तले आयोजित होने वाले सावन मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस मेले का आयोजन अपर बाजार के अग्रसेन भवन में गुरुवार 1 अगस्त से होगा। शनिवार 3 अगस्त को मेले का समापन होगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच राची समर्पण शाखा का सावन मेला 1, 2 और 3 अगस्त को अग्रेसन भवन अपर बाजार में लग रहा है। मेले की स्टॉल बुकिंग पूरी हो गई है।

Marwadi Yuva Manch Samarpan Shakha

मेले की संयोजिका एवं पूर्व अध्यक्ष विनीता बिहानी ने बताया कि मेले की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अग्रेसन भवन के तीनों फ़्लोर पर प्रदर्शनी लगेगी। उन्होंने बताया कि मेले में कपड़े, राखी, ज्वेलरी, शादी के सामान, बेडशीट, अचार, पापड़, गिफ्ट आइटम, हैंड मेड समान, भगवान की पोशाक आदि जैसे हर सामान की प्रदर्शनी लगेगी।

उन्होंने बताया कि मेले में रांची के अलावा कोलकाता, टाटा, धनबाद आदि के लोगों ने भी स्टॉल लगाए हैं। अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने सभी रांचीवासियों से मेले में घूमने, शॉपिंग करने एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाने की अपील की है।

Marwadi Yuva Manch Sawan Mela

मेले की संयोजिका विनीता बिहानी, सरिता बथवाल, सपना सिंघानिया, पूजा अग्रवाल, रितु पोद्दार सहित अन्य सदस्य मेले को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने भी शहरवासियों से मेले में आने की अपील की है।

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मेले में फ़ूड स्टॉल भी लगेंगे, इसलिए यहां आने वाले लोग शॉपिंग के साथ-साथ नए-नए व्यंजनों का लुत्फ भी ले सकते हैं। मेले का उद्घाटन सुबह 11 बजे गार्गी मलकानी के हाथों होगा। मेला तीनों दिन सुबह 11 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।