महिला मंच की बहनों ने किया पुण्य का काम, जल ही जीवन है और जल है तो कल है : डॉ. वंदना राय
Ranchi News : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (Marwadi Mahila Sammelan) ने समाजसेवा के कार्यों की कड़ी में सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज में स्थायी प्याऊ का निर्माण करवाया। इस प्याऊ का विधिवत उद्घाटन कॉलेज की पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ. वंदना राय ने किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने बताया कि सम्मेलन की रांची शाखा के बैनर तले स्व. बजरंग लाल बूबना एवं स्व. मुरारी लाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में बीना बूबना और सुनीता सरावगी के सौजन्य से सूरज सिंह मेमोरियल कॉलज के भवन परिसर में स्थायी प्याऊ का निर्माण कराया गया है।
Marwadi Mahila Sammelan Activities
सावन के महीने में प्याऊ लगाना पुण्य का काम
इस प्याऊ का उद्घाटन करते हुए कॉलेज की पूर्व प्रधानाध्यापिका डॉ. वंदना राय ने कहा कि मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा की बहनों ने कॉलेज के भवन परिसर में प्याऊ का निर्माण करवाकर समाजसेवा की दिशा में एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा कि इन बहनों ने सावन के महीने में प्याऊ लगाकर बहुत ही पुण्य का काम किया है। यहां स्थायी प्याऊ लगाए जाने से सभी को शुद्ध और ठंडा जल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल है तो कल है।
Marwadi Mahila Sammelan Social Work
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा सराहनीय योगदान
प्याऊ के निर्माण और उद्घाटन कार्यक्रम में कॉलेज के नए प्रधानाध्यापक डॉ. बीपी वर्मा, प्रोफेसर इंचार्ज राजेश कुजूर, प्रोफेसर मुकेश उरांव (ज्योग्राफी डिपार्टमेंट), डॉ. सुभाष साहू, डॉ. समर सिंह, डॉ. संजय सारंगी एवं कॉलेज के कई अन्य अध्यापकों के साथ ही मारवाड़ी महिला मंच की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया, अलका सरावगी, शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, सचिव उर्मिला पाड़िया, नैना मोर, अनसूया नेवटिया, प्रीती पोद्दार, छाया अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, मीना अग्रवाल, प्रीति बंका, कुसुम पटवारी, मंजू तुलसियान, शांति जैन, मीरा अग्रवाल, उमा शाह, निर्मला केडिया, सीमा बूबना, ममता बूबना, दीपक बूबना, प्रकाश बूबना आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इधर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने भी मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’