December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Marwadi Yuva Manch ने गौ-सेवा के साथ किया 9 दिवसीय कार्यक्रम का समापन!

मारवाड़ी युवा मंच ने गौ-सेवा के साथ किया 9 दिवसीय कार्यक्रम का समापन! हर दिन आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची शाखा के बैनर तले चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को गौ-सेवा का आयोजन किया गया। यह आयोजन हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में संपन्न हुआ। गौ-सेवा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व. विनय जालान की स्मृति में किया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू हुआ था और 23 जुलाई (मंगलवार) को इसका समापन हुआ।

Marwadi Yuva Manch Gau-Seva

राघव जालान ने बताया कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मंच के 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में 15 जुलाई से 23 जुलाई तक 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस बीच लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह हरमू रोड स्थित रांची गौशाला में गौ-सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर गायों को गुड़, रोटी, हरी सब्जियां एवं ताजा घास खिलाई गई। साथ ही पक्षियों को दाना भी दिया गया।

Marwadi Yuva Manch Ranchi

मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि इस गौ-सेवा कार्यक्रम के संयोजक स्व. विनय जालान के पुत्र एवं मंच के सदस्य युवा श्रेय जालान एवं मंच के गौ-सेवा प्रभारी कमलेश शर्मा एवं उज्ज्वल मुरारका थे।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष पटवारी, स्व. विनय जालान की धर्मपत्नी सुमन जालान, दीपक जालान, विशाल महलका, अंकित टांटिया सहित कई अन्य युवा सदस्य भी मौजूद थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।