December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Sawan Mahotsav के दूसरे दिन सावन सिंधारा और झूलोत्सव से झूमा माहौल!

सावन महोत्सव के दूसरे दिन सावन सिंधारा और झूलोत्सव से झूमा माहौल, जमकर हुई खरीदारी

Ranchi News : अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा के बैनर तले मनाए जा रहे सावन महोत्सव (Sawan Mahotsav) मेले के दूसरे दिन बड़ा ही खुशनुमा माहौल देखने को मिला। इस दौरान सावन सिंधारा और झूलोत्सव के साथ महोत्सव में शामिल महिलाओं ने जमकर मस्ती की। साथ ही महिलाओं ने जबरदस्त खरीदारी भी की।

सावन महोत्सव मेले में जमकर हुई मस्ती
सावन महोत्सव मेले में जमकर हुई मस्ती

उपरोक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि सभा के बैनर तले सावन महोत्सव मेले के रजत जयंती अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को सावन महोत्सव मेले का दूसरा दिन था।

Sawan Mahotsav Mela In Ranchi

संजय सर्राफ ने बताया कि अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित 25वें तीन दिवसीय सावन महोत्सव मेले के दूसरे दिन महिलाओं द्वारा सावन सिंधारा एवं झूलोत्सव मनाया गया। इसमें महिलाओं ने खूब मस्ती की। बहू- बेटियों का सिंधारा किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलाओं ने सावन की मनमोहक गीतों पर खूब ठुमके लगाए, झूला झूलकर खूब आनंद लिया तथा अंताक्षरी खेली गई। साथ ही कई मजेदार गेम्स खेले गए तथा जीतने वाली बहनों को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर सभी ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।

Sawan Mahotsav Mela Agrasen Bhawan

सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि सावन महोत्सव मेले में 100 से भी ज्यादा स्टॉल्स लगे हैं। इनमें जयपुरिया ज्वेलरी, कोलकाता, बनारस, भागलपुर की ढेरों डिजाइनर कलात्मक साड़ियां, शादी के लहंगे, एक्सक्लूसिव डिजाइनों में सलवार सूट, बेडशीट, छोटे बच्चों के स्पेशल कपड़े, रंग-बिरंगी नवीनतम राखियां, अलग-अलग शहरों की स्पेशल सामग्रियों का कलेक्शन, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, सजावट के समान, श्रृंगार एवं पूजा की सामग्रियां, लड्डू गोपाल की पोशाक, हस्तशिल्प उत्पाद सामग्री, अचार, पापड़, बड़ी, मुरब्बा तथा अन्य सामग्रियों की खरीदारी महिलाओं ने जमकर की।

मेले की संयोजिका अलका सरावगी ने बताया कि मेले का समापन 24 जुलाई को शाम 4 बजे समापन होगा, जिसमें समिति द्वारा मेले के सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत किया जाएगा।

Sawan Mahotsav Mela Organised In Ranchi

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल सभा महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, नीरा बथवाल, सावन मेले की संयोजिका अलका सरावगी, सह संयोजिका रीना सुरेखा, अंशु नेवटिया, गीता डालमिया, बीना बूबना, मंजू केडिया, मधु सर्राफ, सरिता अग्रवाल, प्रीती पोद्दार, मंजू गाड़ोदिया, बीना मोदी, सीमा पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, छाया अग्रवाल, प्रीती बंका, उर्मिला पड़िया, लक्ष्मी पाटोदिया, सीमा टांटिया, सुनैना लोयलका, प्रीती फोगला, शशि डागा, सुषमा पोद्दार, बबीता नारसरिया, अलका अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, स्वर्णालता जैन, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबरेवाल, प्रीति केडिया, जया बिजावत, सुधा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।