April 19, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Marwadi Yuva Manch रांची समर्पण शाखा ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने लगाया निःशुल्क जांच शिविर, जानिए किस उपलक्ष्य में आयोजित हुआ शिविर

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची समर्पण शाखा के बैनर तले चल रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री श्याम मंदिर में संपन्न हुआ। इस मौके पर 25 लोगों ने जांच शिविर का लाभ उठाया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम 15 जुलाई से शुरू हुआ है और 23 जुलाई को इसका समापन होगा।

Marwadi Yuva Manch Ranchi

सरिता बथवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से 9 पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में 15 जुलाई से 23 जुलाई तक 9 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 जुलाई (सोमवार) को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन हुआ।

उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा के बैनर तले पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के सम्मान में श्री श्याम मंदिर में निःशुल्क जांच का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद श्याम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक घंटे का शिविर लगाया गया। इसमें 25 लोगों ने निःशुल्क जांच का लाभ उठाया।

Marwadi Yuva Manch Samarpan Shakha

सरिता बथवाल ने बताया कि जनसेवा के उद्देश्य से शाखा के बैनर तले नियमित रूप से जांच शिविर का आयोजन होता रहता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित कार्यक्रम संयोजिका कविता सोमानी, आशा सर्राफ एवं कोमल झुनझुनवाला की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, संयोजिका कविता सोमानी, कोमल झुनझुनवाला, आशा सर्राफ, कविता जालान, पायल जैन, हेमा, ऋतु पोद्दार सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थीं।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।