April 19, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

राजद ने कहा - Kanwar Yatra मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक बड़ा तमाचा!

राजद ने कहा – कांवड़ यात्रा मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक बड़ा तमाचा!

Ranchi News : सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मामले में योगी सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने पर राजद झारखंड ने प्रतिक्रिया दी है। राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने इसे भाजपा के लिए एक बहुत बड़ा तमाचा करार दिया है।

एक बयान जारी कर राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि भाजपा के कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के आदेश को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। देशहित में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के एकता और अखंडता वाले भारत के मूल सिद्धांत की रक्षा हुई है।

Kanwar Yatra Row Ruling

कैलाश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सौहार्द बनाए रखने में अत्यंत अहम फैसला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यह फैसला संपूर्ण देश में लागू करना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह अंतरिम रोक लगाने का फैसला बहुत बड़े तमाचे जैसा है। उन्होंने कहा कि हम राजद की ओर से सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का सहृदय से स्वागत करते हैं।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।