December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Agrawal Sabha के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की तैयारियां तेज

अग्रवाल सभा के कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की तैयारियां तेज, अब तक 43 ने किया नामांकन

Ranchi News : अग्रवाल सभा (Agrawal Sabha) के आगामी सत्र के लिए कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 43 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा रांची के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि अग्रवाल सभा के नए सत्र 2024-26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आगामी 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। 28 जुलाई को ही अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आमसभा भी आयोजित की जाएगी। यह पूरा कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा।

Agrawal Sabha New Session

इस संबंध में अग्रवाल सभा रांची के निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि 28 जुलाई को अग्रवाल सभा के नए सत्र के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई को शाम 4 बजे तक थी।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 17 जुलाई (बुधवार) की शाम 4 बजे तक कर दिया जाएगा। प्रत्याशी 20 जुलाई तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उम्मीदवारों की अंतिम सूची 20 जुलाई को ही 4 बजे प्रकाशित कर दी जाएगी।

Agrawal Sabha Election News

अग्रवाल सभा रांची के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि मतदाता अग्रवाल सभा के नए सत्र 2024-26 के लिए कुल 31 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए सभी 31 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करना अनिवार्य होगा। यह पूरा कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।