शाखा के बैनर तले 21 जुलाई को आयोजित होगा ‘आइए धन्यवाद करें माता-पिता का’ कार्यक्रम
Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच (Marwadi Yuva Manch) रांची समर्पण शाखा ने माता-पिता के लिए एक अनूठी पहल की है। अपनी इस अनूठी पहल के तहत शाखा की ओर से आगामी 21 जुलाई को ‘आइए धन्यवाद करें माता-पिता का’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम समर्पण शाखा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित किया जाएगा।
Marwadi Yuva Manch Ranchi Samarpan Shakha
उपायुक्त ने किया कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन
इस कार्यक्रम की तैयारी के क्रम में शाखा की अध्यक्ष युवा विनीता सिंघानिया के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजिका युवा विनीता बियानी एवं सचिव युवा शुभा अग्रवाल ने रांची के उपायुक्त आईएएस राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को ‘आइए धन्यवाद करें माता-पिता का’ कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया।
इस मौके पर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया। शाखा की ओर से उपायुक्त को विगत तीन महीनों के दौरान शाखा के बैनर तले आयोजित हुए कार्यक्रमों की पत्रिका भी सौंपी गई।
Marwadi Yuva Manch Unique Initiative
कार्यक्रम निःशुल्क, लेकिन प्रवेश पत्र से ही होगी एंट्री
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम रांची के मोराबादी मैदान में स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाविन शाह होंगे।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क होगा, लेकिन इसमें लोगों को प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र पाने के लिए लोग 8709271191, 8210838906 और 8825230451 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
श्री गुरु गोविंद सिंह के 358वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियों की हुई शुरुआत, शबद गायन के साथ गुरुवाणी से जुड़े संगत
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण