पैतृक आवास में मिली क्षत-विक्षत लाश, पुलिस ने जांच के लिए गठित की तीन टीमें
Darbhanga News : बिहार के दरभंगा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। इस घटना को मुकेश सहनी के पैतृक आवास में ही अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा के विरौल में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मुकेश सहनी के पैतृक घर में ही बदमाशों ने उनके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। घर में लोगों को उनकी क्षत-विक्षत लाश मिली।
Mukesh Sahani Father Murdered
कई अंगों को काट कर की गई निर्मम तरीके से हत्या
हत्या की खबर के बाद घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि चोरी के इरादे से हमलावर घर में घुसे थे और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि शव के चारों तरफ खून भी बिखरा पड़ा हुआ है, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कई अंगों को काटा गया है।
इस हत्या की जांच के लिए दरभंगा के एसपी ने एसआईटी का गठन कर दिया है। दरभंगा के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में तीन अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं, जो इस हत्याकांड की जांच करेंगी। पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी भी मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए हैं।
Mukesh Sahani Father’s Death
क्या चोरी का विरोध करने पर की गई हत्या?
इस हाई प्रोफाइल मर्डर को लेकर विरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले की तफ्तीश हर एंगल से की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शुरुआती तौर पर लगता है कि कोई चोरी के इरादे से घर में आया था और जब उसका विरोध किया गया, तो उनकी हत्या कर दी गई।
Mukesh Sahani Darbhanga News
ग्रामीण परिवेश के कारण अपने पैतृक आवास में रहते थे अकेले
रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश सहनी के पिता दरभंगा में अकेले रहते थे। उनकी माता का पहले ही देहांत हो चुका है। मुकेश सहनी कई बार अपने पिता से पटना आवास में साथ रहने को कह चुके थे, परंतु ग्रामीण परिवेश में रहने की वजह से उनके पिता को दरभंगा के अपने पैतृक घर में ही रहना पसंद था।
इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर दुख जताने के साथ ही सरकार और प्रशासन पर सवाल भी खड़े किए हैं।
Mukesh Sahani Bihar News
बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं : राजद
इस हत्या को लेकर राजद ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में हत्याओं का दौर चल रहा है, यहां कोई सुरक्षित नहीं है। लगातार अपराध हो रहे हैं। यहां लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
इस वारदात लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा। दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
Mukesh Sahani Father News Darbhanga
केंद्रीय मंत्रियों ने भी जताया दुख
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस घटना पर कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी के साथ है।
इधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये घटना राजनीति का विषय नहीं है। मुकेश सहनी एक राजनेता हैं। उनके पिता की हत्या से हमें गहरा दुख पहुंचा है। अपराधी बच नहीं पाएगा। सरकार इस घटना के प्रति गंभीर है।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
प्लास्टिक में लिपटी इस खतरनाक चीज को बरामद करते ही उड़े सबके होश! पुलिस सुराग तलाशने में जुटी
Manoj Jha को लेकर गर्म हुई बिहार की सियासत! आनंद मोहन बोले : ‘मैं होता तो जीभ खींचकर…’