December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

अयोध्या में NSG Commando यूनिट की होगी स्थापना, अभेद्य किले जैसी होगी सुरक्षा

अयोध्या में एनएसजी कमांडो यूनिट की होगी स्थापना, अभेद्य किले जैसी होगी सुरक्षा

Ayodhya News : अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य किले के रूप में बदलने की तैयारी चल रही है। यहां NSG Commando यूनिट स्थापित करने की योजना है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार में तेजी से मंथन का दौर भी जारी है। एनएसजी कमांडो यूनिट की स्थापना के बाद यहां ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था को अब और चुस्त किया जा रहा है। केंद्र सरकार अब यहां एनएसजी कमांडो (NSG Commando) यूनिट बनाने की तैयारी में है, जिसके लिए भूमि खोजी जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से निर्णय पर मुहर लगने के बाद एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो यहां तैनात होंगे।

NSG Commando Unit in Ayodhya

बता दें कि जिले में फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से दो एवं राज्य सरकार की चार सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। किसी भी वीवीआईपी दौरे के दौरान एनएसजी कमांडो दिल्ली से बुलाए जाते हैं। राम मंदिर निर्माण के बाद जिले में अक्सर वीवीआईपी दौरा होता रहता है। साथ ही हर समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।

इतना ही नहीं, समय-समय पर अयोध्या आतंकियों के निशाने पर भी रही है, जिसे देखते हुए अब यहां की सुरक्षा को और चुस्त किया जा रहा है। इसके लिए भविष्य में एनएसजी कमांडो की यूनिट यहां स्थापित करने की तैयारी चल रही है।

NSG Commando Unit Establishment

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार ने भी श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा को बहुत ही गंभीरता से लिया है। अयोध्या को लेकर पहले भी आतंकी हमले के अलर्ट जारी होते रहे हैं। इसलिए सुरक्षा के मामले में सरकार किसी भी तरह की चूक से बचना चाहती है।

सूत्रों के अनुसार एनएसजी की टीम ने जिला प्रशासन से संपर्क करके भूमि चिह्नित करके उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। बताया जाता है कि इस मामले पर तेजी से काम भी हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भूमि मिलते ही यहां एनएसजी कमांडो यूनिट स्थापित करने का काम शुरू हो जाएगा।

यह खबर वीडियो के रूप में देखें:

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।