हाई बीपी और शुगर की भी थी समस्या, दोनों किडनी हो चुकी थी खराब
Ranchi News : बड़गाईं जमीन घोटाले (Land Scam) में ईडी द्वारा आरोपी बनाए गए एक आरोपी हिलेरियस कच्छप की अचानक मौत हो गई है। ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ जमीन घोटाले के मामले में फंसे हिलेरियस कच्छप के खिलाफ 10 दिन पहले ही आरोप पत्र दायर किया था। बुधवार को हिलेरियस कच्छप का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बड़गाईं जमीन घोटाले में आरोपी बनाए गए हिलेरियस कच्छप की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी। हिलेरियस कच्छप का आवास बरियातू स्थित डीएवी स्कूल के पीछे था। मंगलवार को ही उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया था।
Land Scam News in Ranchi
डायलिसिस के दौरान हो गई मौत
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने बड़गाईं जमीन घोटाले के मामले में 10 दिन पहले ही हिलेरियस कच्छप के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया था। इसी बीच डायलिसिस के के दौरान उसकी मौत हो गई।
हिलेरियस कच्छप के परिजनों ने बताया कि उसे हाई बीपी और शुगर की भी समस्या थी। साथ ही दोनों किडनियां खराब होने के कारण उसकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही थी। बुधवार को बरियातू के भरम टोली स्थित कब्रिस्तान में उसका अंतिम संस्कार किया।
Land Scam Jharkhand
जमीन घोटाले में पूर्व सीएम की सहायता का लगा था आरोप
बता दें कि ईडी ने 30 मार्च को बड़गाईं अंचल में 8.86 एकड़ जमीन की जांच के बाद 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विनोद सिंह, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप का नाम शामिल था।
हिलेरियस कच्छप के ऊपर ईडी ने बड़गाईं अंचल की 8.86 एकड़ जमीन पर हेमंत सोरेन द्वारा कब्जा करने में मददगार बनने का आरोप लगाया था। ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दायर आरोप पत्र में लिखा था कि हेमंत सोरेन द्वारा कब्जा की गई 8.86 एकड़ जमीन पर बिजली का मीटर हिलेरियस कच्छप के नाम पर लगाया गया था। उसी ने इस जमीन पर पत्थर से बाउंड्री करवाई थी। वही इस जमीन की देखरेख भी करता था।
Land Scam Latest Update
जमीन घोटाले में आरोपी बनाए जाने के बाद बढ़ा था तनाव
हिलेरियस कच्छप के परिजनों के अनुसार ईडी द्वारा जमीन घोटाले में उसे आरोपी बनाने के बाद से वह बहुत तनाव में रहने लगा था। उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि तनाव के कारण उसकी तबीयत पहले से अधिक खराब रहने लगी थी। 15 दिनों से उसका बीपी और शुगर लेवल भी बहुत अधिक बढ़ गया था।
उसने बताया कि हिलेरियस की दोनों किडनियां पहले से ही खराब थीं। इस बीच तनाव बढ़ने के कारण उसका शुगर लेवल भी काफी बढ़ गया था। इस कारण किडनी में अधिक परेशानी होने लगी थी। मंगलवार को तबीयत बहुत अधिक खराब हो गई। उसे रिम्स ले जाया गया, जहां डायलिसिस के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
-विशेष खबर ब्यूरो
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
जेसीआई रांची की नई कार्यकारिणी समिति के चुनाव में जेसी प्रतीक जैन बने अध्यक्ष, सदस्यों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आया गुस्सा, विभागीय अधिकारियों से हुईं नाराज! जानिए आखिर क्या है कारण
झारखंड राजद ने दिया आजसू को बड़ा झटका, सैकड़ों ने थामा ‘लालटेन’