December 24, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Health Check Up के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने की सेवा

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने Health Check Up के माध्यम से की सेवा, कई लोगों ने उठाया लाभ

Ranchi News : मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर Health Check Up कैंप का आयोजन किया। रांची के मोराबादी में स्थित ऑक्सीजन पार्क में यह कैंप लगाया गया।

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि इस हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन डॉ. लाल पैथ लैब की सहायता से किया गया। इस कैंप में 70 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

Health Check Up Camp Ranchi

सरिता बथवाल ने बताया कि हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड और थायराइड की निशुल्क जांच की गई।

इस हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन की तैयारियां स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला और संयोजिका आशा सर्राफ ने की थी।

Health Check Up Camp Organised

मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा द्वारा आयोजित इस हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सचिन शुभा अग्रवाल, किरण खेतान, रितु पोद्दार, कमल पोद्दार, आशा संथोलिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

-विशेष खबर ब्यूरो


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।